Suzlon Energy Share: सुजलॉन ग्रुप को राजस्थान में मिला ठेका, शेयरों में तेजी, जानें क्या ब्रोकरेज का टारगेट प्राइस

Suzlon Energy Share Rise Buy or Sell: सुजलॉन समूह को एएमपीआईएन एनर्जी ट्रांजिशन से 103.95 मेगावाट की पवन परियोजना का ठेका मिला है। सुजलॉन पवन टर्बाइन की आपूर्ति करेगी। मंगलवार को सुजलॉन एनर्जी के शेयर में दोपहर 12.20 के करीब 2.22 फीसदी की तेजी थी। कंपनी के शेयर 48.45 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

सुजलॉन एनर्जी शेयर।

Suzlon Energy Share:रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी सुजलॉन समूह को एएमपीआईएन एनर्जी ट्रांजिशन से 103.95 मेगावाट की पवन परियोजना का ठेका मिला है।कंपनी के अनुसार, समझौते के तहत सुजलॉन पवन टर्बाइन की आपूर्ति करेगी तथा राजस्थान के फतेहगढ़ जिले में इंस्टालेशन तथा उसे शुरू करने सहित परियोजना का क्रियान्वयन करेगी। मंगलवार को सुजलॉन एनर्जी के शेयर में दोपहर 12.20 के करीब 2.22 फीसदी की तेजी थी। कंपनी के शेयर 48.45 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

क्या है फ्यूचर प्लान

सुजलॉन समूह के भारतीय कारोबार के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि सुजलॉन और एएमपीआईएन एनर्जी ट्रांजिशन भारत में रिन्यूएबल एनर्जी के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध हैं। भविष्य में हम उद्योग को हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी परियोजनाओं की मात्रा में वृद्धि करते देखेंगे, जो प्रभावी ऊर्जा बदलाव की आधारशिला होगी।
End Of Feed