Suzlon Energy Share: सुजलॉन ग्रुप को राजस्थान में मिला ठेका, शेयरों में तेजी, जानें क्या ब्रोकरेज का टारगेट प्राइस
Suzlon Energy Share Rise Buy or Sell: सुजलॉन समूह को एएमपीआईएन एनर्जी ट्रांजिशन से 103.95 मेगावाट की पवन परियोजना का ठेका मिला है। सुजलॉन पवन टर्बाइन की आपूर्ति करेगी। मंगलवार को सुजलॉन एनर्जी के शेयर में दोपहर 12.20 के करीब 2.22 फीसदी की तेजी थी। कंपनी के शेयर 48.45 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।
सुजलॉन एनर्जी शेयर।
Suzlon Energy Share:रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी सुजलॉन समूह को एएमपीआईएन एनर्जी ट्रांजिशन से 103.95 मेगावाट की पवन परियोजना का ठेका मिला है।कंपनी के अनुसार, समझौते के तहत सुजलॉन पवन टर्बाइन की आपूर्ति करेगी तथा राजस्थान के फतेहगढ़ जिले में इंस्टालेशन तथा उसे शुरू करने सहित परियोजना का क्रियान्वयन करेगी। मंगलवार को सुजलॉन एनर्जी के शेयर में दोपहर 12.20 के करीब 2.22 फीसदी की तेजी थी। कंपनी के शेयर 48.45 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।
क्या है फ्यूचर प्लान
सुजलॉन समूह के भारतीय कारोबार के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि सुजलॉन और एएमपीआईएन एनर्जी ट्रांजिशन भारत में रिन्यूएबल एनर्जी के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध हैं। भविष्य में हम उद्योग को हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी परियोजनाओं की मात्रा में वृद्धि करते देखेंगे, जो प्रभावी ऊर्जा बदलाव की आधारशिला होगी।
Suzlon Energy पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज फर्म
ईटी नाउ स्वदेश के अनुसार ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) सुजलॉन के शेयर को लेकर सकारात्मक है ब्रोकरेज ने सुजलॉन एनर्जी के शेयर में 54 रुपये के Price Target के साथ BUY की रेटिंग देते हुए खरीदारी की सलाह दी।
वहीं ब्रोकेज फर्म Nuvama Institutional Equities ने सुजलॉन एनर्जी पर 'BUY' की रेटिंग देते हुए खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने 53 रुपये Share Price Target दिया है।
इस्तीफे के बाद गिरे थे शेयर
इसके पहले सुजलॉन एनर्जी के स्वतंत्र निदेशक निदेशक मार्क डेसेडेलेर के इस्तीफे के बाद 10 जून को शेयर में 9 फीसदी तक गिरावट आई थी। डेसेडेलेर ने कंपनी के भीतर कॉर्पोरेट प्रशासन के मुद्दों को उठाया है। जिसके बाद सुजलॉन एनर्जी को इस पर सफाई देनी पड़ी थी और उसने कहा था कि कंपनी में कोई वित्तीय अनियमितता नहीं हुई है।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
प्रशांत श्रीवास्तव author
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited