होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Suzlon Share Price Target 2024: लॉग टर्म में होगी तगड़ी कमाई? एक्सपर्ट ने सुजलॉन शेयर का बताया ये टारगेट

Suzlon Share Price Target 2024:सुजलॉन एनर्जी के शेयर का टारगेट प्राइस 48-50 रुपये बताया है साथ ही एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के लिए स्टॉप लॉस की भी जानकारी दी है और इस स्टॉक के लिए एक्सपर्ट ने स्टॉप लॉस 35 रुपये बताया है।

Suzlon Energy Share Price TargetSuzlon Energy Share Price TargetSuzlon Energy Share Price Target

सुजलॉन एनर्जी के शेयर का टारगेट प्राइस।

Suzlon Share Price Target 2024: शुक्रवार को सुजलॉन एनर्जी के शेयर में 0.05% की गिरावट को मिली। यह 42.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। यह 41.90 रुपये के स्तर पर खुला था। ET Now Swadesh के खास शो में मार्केट एक्सपर्ट ने इस शेयर पर अपनी निवेश की रणनीति, टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस भी बताया है तो चलिए विस्तार से जानते हैं...

Suzlon Energy Share Price Target 2024: सुजलॉन एनर्जी के शेयर पर कितना टारगेट

ET Now Swadesh के शो में मार्केट एक्सपर्ट ने सुजलॉन एनर्जी के शेयर का टारगेट प्राइस 48-50 रुपये बताया है साथ ही एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के लिए स्टॉप लॉस की भी जानकारी दी है और इस स्टॉक के लिए एक्सपर्ट ने स्टॉप लॉस 35 रुपये बताया है। मार्केट एक्सपर्ट वैशाली ने कहा कि लॉन्ग टर्म ट्रेंड भी एक अच्छा स्ट्रेंथ में है। उन्होंने कहा कि फिलहाल बस एक कंसोलिडेशन 35 लेवल्स के पास हुआ था वही, बाउंस भी दिख रहा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल 42-43 के पास नियर टम रेजिस्टेंस दिखेगा। 42-43 लेवल्स को क्रॉस करता है और उसके ऊपर सस्टेन करता है फिर इस स्टॉक के लिए उन्होंने 48-50 टारगेट और 35 स्टॉप लॉस बताया है।

Suzlon Energy Share Price History: 1 साल में 420 फीसदी मिला रिटर्न

सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) का शेयर पिछले 2 सप्ताह में करीब 4 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त हासिल की है। बात पिछले 1 महीने की करें तो कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को करीब 7.35 फीसदी का रिटर्न दिया। हालांकि कंपनी के शेयर में पिछले 3 महीने में 6.16 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है लेकिन पिछले 1 साल में स्टॉक ने निवेशकों को काफी शानदार रिटर्न दिया है और उनके पैसे को करीब 420.35 प्रतिशत बढ़ा दिया है।

End Of Feed