Suzlon के शेयर में बड़ा उलटफेर! क्या 85 रुपये तक पहुंचेगा यह एनर्जी स्टॉक?

Suzlon Energy के शेयरों में उतार-चढ़ाव जारी है। ऑर्डर कैंसिलेशन के बाद शेयर में गिरावट देखी गई, लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि ₹58 का ब्रेकआउट स्तर पार होने पर ₹85 तक तेजी आ सकती है।

Suzlon Energy

सुजलॉन एनर्जी शेयर

Suzlon Energy, जो नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की एक प्रमुख कंपनी है, को हाल ही में दो बड़े ऑर्डर्स कैंसिल होने की सूचना मिली। इस खबर के बाद, 1 अप्रैल 2025 को शेयरों में 2.61% की गिरावट दर्ज की गई और यह ₹55.12 के इंट्राडे लो तक पहुंच गया। हालांकि, बाद में शेयर ने रिकवरी दिखाई और ₹56.97 पर ट्रेड कर रहा था। अंत में यह 55.84 रुपये पर बंद हुआ।

Suzlon Energy का ऑर्डर बुक अपडेट

कंपनी ने 28 मार्च 2025 को एक फाइलिंग में बताया कि उसका कुल ऑर्डर बुक 5,622 मेगावाट (MW) पर है। हालांकि, 199 MW के ऑर्डर कैंसिल किए गए, जिसमें 99 MW का ऑर्डर (Vibrant Energy) 17 मई 2023 को दिया गया था, लेकिन अब रद्द कर दिया गया।100.8 MW का ऑर्डर (Global Utility) – 15 दिसंबर 2023 को दिया गया, लेकिन ग्राहक ने प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ाया।

Suzlon Energy शेयर प्राइस टारगेट 2025

SEBI पंजीकृत स्वतंत्र बाजार विशेषज्ञ विपिन दीक्षित के अनुसार, "Suzlon Energy का स्टॉक फिलहाल ₹58 के रेजिस्टेंस और ₹47 के सपोर्ट के बीच साइडवेज़ ट्रेंड में चल रहा है। यह अपने डेली और वीकली मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहा है, जिससे अल्पकालिक कमजोरी दिख रही है।"

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर स्टॉक ₹58 का स्तर पार कर लेता है, तो यह ₹65 और फिर ₹85 तक जा सकता है।

Suzlon Energy के शेयर परफॉर्मेंस

1 हफ्ते में 3% की गिरावट वहीं 3 महीनों में 14% का नुकसान देखने को मिला। 1 साल में 34%, 2 साल में 603%, 3 साल में 541% और 5 साल में 2781% का मल्टीबैगर रिटर्न रिटर्न दिया है।

Suzlon Group: एक ग्लोबल ऊर्जा समाधान प्रदाता

Suzlon Group 17 देशों में 20.9 GW से अधिक विंड एनर्जी कैपेसिटी स्थापित कर चुका है। कंपनी ने साफ किया कि हाल के ऑर्डर कैंसिलेशन से उसके कुल ऑर्डर बुक पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा और वह अपनी मजबूती बनाए रखेगी।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited