Suzlon Share Target: दहाड़ने को तैयार सुजलॉन ! एक अड़चन पार करते ही छुएगा 100 रु का लेवल, पकड़ के रखें शेयर
Suzlon Share Price Target 2025: ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट तेजस ने कहा कि शेयर के लिए 69-70 रु पर एक अड़चन है। अगर शेयर इस लेवल को पार करता है तो यह 86 रुपये के भाव पर पहुंच सकता है।
सुजलॉन पर एक्सपर्ट पॉजिटिव
मुख्य बातें
- सुजलॉन पर एक्सपर्ट पॉजिटिव
- 100 रु तक जाएगा शेयर
- अभी एक रेंज में कर रहा ट्रेड
Suzlon Share Price Target 2025: रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी सुजलॉन के शेयर सबसे एक्टिव और ट्रैक किए जाने वाले शेयरों में से हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि सुजलॉन एनर्जी के शेयरों ने अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है। मंगलवार को भी, बीएसई 200 स्टॉक ने बीएसई पर लगभग 5 प्रतिशत की उछाल के साथ 69.67 रुपये प्रति शेयर का इंट्राडे हाई छुआ, जिससे सुजलॉन एनर्जी का मार्केट कैप 94,764.05 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि बुधवार को ये BSE पर 1.49 रु या 2.15 फीसदी की गिरावट के साथ 67.95 रु पर बंद हुआ। ऐसे में आप जानना चाहेंगे कि सुजलॉन का फ्यूचर क्या है। आइए जानते हैं।
ये भी पढ़ें -
सुजलॉन के लिए कहां है अड़चन (Suzlon Share Chart)
ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट तेजस ने कहा कि शेयर के लिए 69-70 रु पर एक अड़चन है। अगर शेयर इस लेवल को पार करता है तो यह 86 रुपये के भाव पर पहुंच सकता है। उन्होंने बताया, "ऐसी स्थिति में शेयर में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनानी चाहिए। अगर निवेशक शॉर्ट टर्म ट्रेडर है तो वह 59 रुपये के लेवल पर स्टॉप लॉस लगाकर इसे होल्ड कर सकता है।"
100 रु तक जाने की उम्मीद (Suzlon Can Touch 100 Level)
तेजस ने कहा कि अगर हम सुजलॉन के शेयर को 6 महीने का समय दें तो यह 86-87 रुपये का लेवल दिखा सकता है। एक्सपर्ट ने बताया, "अगर शेयर इस लेवल को पार करता है तो 1 साल में 100 रुपये का टारगेट प्राइस देखने को मिलेगा।"
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited