Suzlon Share Price Target: टॉप लेवल से 34% टूटा सुजलॉन का शेयर, खरीदने का मौका या नहीं, जानें कितना है टार्गेट

Suzlon Energy Share Price Target 2025: 50 रुपये के स्तर के आसपास के रेजिस्टेंस को निर्णायक रूप से तोड़ने के बाद सुजलॉन के शेयर में एकतरफा तेजी आई। गिरावट के मौजूदा दौर में, सुजलॉन एनर्जी के शेयर 50 रुपये के स्तर को दिखा सकते हैं, जहां मजबूत सपोर्ट है।

34 टूटा सुजलॉन का शेयर

मुख्य बातें
  • सुजलॉन के शेयर में भारी गिरावट
  • टॉप लेवल से 34% टूटा
  • एक्सपर्ट का भरोसा फिर भी बरकरार

Suzlon Energy Share Price Target 2025: हाल के हफ्तों में सुजलॉन एनर्जी के शेयर की कीमत में काफी गिरावट आई है। गुरुवार को पावर सेक्टर के इस शेयर में 5 फीसदी की तेजी आई और इसने पांच दिनों की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। एनएसई पर शेयर 56.73 रुपये पर बंद हुआ। सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने 12 सितंबर को 52 हफ्तों का हाई 86.04 रुपये पर बनाया। उस लेवल से इसके शेयर में 34 फीसदी की गिरावट आई है और यह टॉप मिडकैप लूजर में से एक बन गया है।

ये भी पढ़ें -

किस लेवल पर है सपोर्ट (Suzlon Energy Share Support Level)

गुरुवार के बंद भाव से की गई कैलकुलेशन के अनुसार, शेयर में 34 प्रतिशत की गिरावट आई है। ईटी नाउ की रिपोर्ट के अनुसार एंजल वन की एनालिस्ट स्नेहा सेठ ने कहा कि सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में शानदार तेजी के बाद गिरावट आई है।

End Of Feed