सुजुकी मोटर गुजरात की खरीद को हरी झंडी, 12841 करोड़ की हो सकती है डील
Suzuki Motor Gujarat: शेयरधारकों ने सुजुकी मोटर गुजरात में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए संबंधित पक्ष लेनदेन पर विचार के रूप में सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (SMC) को प्रिफरेंशियल बेसिस पर शेयर जारी करने का प्रस्ताव मान लिया है।
अभी SMG, SMC की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है। यह अपना सारा उत्पादन मारुति सुजुकी इंडिया को सप्लाई करती है।
Suzuki Motor Gujarat: मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के शेयरधारकों ने सुजुकी मोटर गुजरात (SMG) का पूर्ण अधिग्रहण करने के लिए शेयर खरीद समझौते पर आगे बढ़ने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। शेयरधारकों ने सुजुकी मोटर गुजरात में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए संबंधित पक्ष लेनदेन पर विचार के रूप में सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (SMC) को प्रिफरेंशियल बेसिस पर शेयर जारी करने का प्रस्ताव मान लिया है। कंपनी ने पिछले महीने SMG के पूर्ण अधिग्रहण के लिए दो विशेष प्रस्तावों पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने शेयरधारकों से मंजूरी मांगी थी।
अभी SMG, SMC की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है। यह अपना सारा उत्पादन मारुति सुजुकी इंडिया को सप्लाई करती है। SMG को 2014 में शुरू किया गया था। वर्तमान में इसकी गुजरात में प्रोडक्शन फैसिलिटी है, जिसकी क्षमता 7.5 लाख यूनिट सालाना की है। साल 2014 से SMC, SMG में 18,000 करोड़ रुपये लगा चुकी है।
पक्ष में कितने वोट
मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि संबंधित पक्ष के लेन-देन को मंजूरी देने, ऑफर, इश्यू क्रिएट करने और अधिग्रहण के लिए कैश के अलावा प्रिफरेंशियल बेसिस पर इक्विटी शेयर जारी करने से संबंधित पोस्टल बैलेट में निर्धारित प्रस्तावों को कंपनी के सदस्यों ने अपेक्षित बहुमत के साथ मंजूरी दे दी। संबंधित पक्ष लेनदेन के पहले विशेष प्रस्ताव के पक्ष में 98.21 प्रतिशत वोट पड़े। इसी तरह प्रिफरेंशियल बेसिस पर शेयर जारी करने के प्रस्ताव के पक्ष में 98.91 प्रतिशत वोट मिले।
12841 करोड़ रुपये की होगी डील
अक्टूबर माह में कंपनी के बोर्ड ने 12,841.1 करोड़ रुपये में SMG के अधिग्रहण को मंजूरी दी थी। कंपनी के 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 1.23 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयरों को एसएमसी को 10,420.85 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर जारी करने और आवंटित करने का विचार किया गया था। इस साल अगस्त में, मारुति सुजुकी इंडिया के बोर्ड ने सुजुकी मोटर गुजरात में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एसएमसी को प्रिफरेंशियल बेसिस पर शेयर जारी करने की मंजूरी दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited