Swiggy & ACME Solar IPO: स्विगी-एसीएमई सोलर के IPO की सुस्त शुरुआत, GMP में भी गिरावट, जानें अब तक कितना मिला सब्सक्रिप्शन

IPO Open Today: आईपीओ वॉच के अनुसार स्विगी के आईपीओ का जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम फिलहाल 15 रु चल रहा है। इसके आईपीओ में प्राइस बैंड 371-390 रु है, जबकि लॉट साइज 38 शेयरों की है। इसकी लिस्टिंग 13 नवंबर को होगी।

स्विगी और एसीएमई सोलर के आईपीओ खुले

मुख्य बातें
  • स्विगी-एसीएमई सोलर के IPO खुले
  • दोनों इश्यू की सुस्त शुरुआत
  • जीएमपी भी हुए कम

IPO Open Today: आज से दो नए IPO खुले हैं। इनमें स्विगी और एसीएमई सोलर होल्डिंग्स के IPO शामिल हैं। ये दोनों ही आईपीओ 8 नवंबर को बंद होंगे। पहले दिन दोपहर करीब पौने 1 बजे तक स्विगी के आईपीओ को केवल 0.08 गुना आवेदन मिले हैं। यानी 16,01,09,703 शेयरों के मुकाबले 1,20,29,698 शेयरों के लिए आवेदन आए हैं। वहीं एसीएमई सोलर होल्डिंग्स के आईपीओ को 0.21 गुना आवेदन मिले हैं। इसके आईपीओ में ऑफर किए गए 5,53,46,021 शेयरों के मुकाबले इसे अब तक 1,15,04,886 शेयरों के लिए आवेदन मिले हैं।

ये भी पढ़ें -

Swiggy IPO GMP

आईपीओ वॉच के अनुसार स्विगी के आईपीओ का जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम फिलहाल 15 रु चल रहा है। इसके आईपीओ में प्राइस बैंड 371-390 रु है, जबकि लॉट साइज 38 शेयरों की है। इसकी लिस्टिंग 13 नवंबर को होगी।

End Of Feed