Swiggy अपने कर्मचारियों से खरीदेगी 409 करोड़ रुपये के शेयर्स, इस प्लान के तहत किया ऐलान

Swiggy Will Buy Back Shares: फूड एंड रिटेल डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) अपने कर्मचरियों से ESOP( Employee Stock Ownership Plan) योजना के तहत 2000 कर्मचारियों से 50 मिलियन डॉलर (करीब 409 करोड़ रुपये) के शेयर वापस खरीदेगी।

Swiggy Will Buy Back Shares

फूड एंड रिटेल डिलीवरी कंपनी स्विगी

Swiggy Will Buy Back Shares: फूड एंड रिटेल डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) अपने कर्मचरियों से ESOP( Employee Stock Ownership Plan) योजना के तहत 2000 कर्मचारियों से 50 मिलियन डॉलर (करीब 409 करोड़ रुपये) के शेयर वापस खरीदेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये शेयर इन कर्मचारियों को ESOP योजना के तहत जारी किए गए थे। इस खरीद के बाद कंपनी Zomato के बराबर वैल्‍यू वाली कंपनी हो जाएगी।

बड़े कठिन समय में लिया है कंपनी ने ये फैसला

Swiggy ने ये फैसला एक ऐसे समय में लिया है जब देश और दुनिया के ज्‍यादातर स्‍टार्टअप फंडिंग की कमी का सामना कर रहे हैं। ज्‍यादातर कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की छंटनी कर अपने कैश फ्लो में इजाफा किया है। ऐसे समय में कंपनी ने जो बायबैक का फैसला लिया उससे कंपनी की वैल्‍यू में इजाफा हुआ है और उन कंपनियों की सूची में शामिल हो गई है जिन्‍होंने अपने कर्मचारियों को इनाम दिया है।

क्‍या होती ESOP?

कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना (ESOP) एक कर्मचारी लाभ योजना है, जिसके तहत कंपनी अपने शेयरों में अपने ही कर्मचारियों को निवेश करने के लिए कहती है। इन शेयरों को मौजूदा बाज़ार दर की तुलना में काफी कम दर पर कर्मचारियों को दिया जाता है।

2018 के बाद है ये चौथा मौका

2018 के बाद से, स्विगी ने हर साल कंपनी की ग्रोथ बढ़ने के साथ कंपनी ने 4 बार ESOP योजना के तहत कर्मचारियों के शेयरों को वापस खरीदा है। रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु स्थित कंपनी ने 2018 में 4 मिलियन डॉलर के शेयर वापस खरीदे, फिर 2020 में 9 मिलियन डॉलर खर्च किए। लगभग दो साल के ब्रेक के बाद, स्विगी ने 2022 में 23 मिलियन डॉलर के शेयर वापस खरीदे और अब यह 2,000 कर्मचारियों को 50 मिलियन डॉलर का भुगतान करेगी, जोकि कंपनी के 5,000 कुल कर्मचारियों के आधे के बराबर हैं। कंपनी ने ये भी साफ कर दिया है कि इनमें वे कर्मचारी शामिल होंगे जो डाइनआउट कंपनी के अधिग्रहण के बाद उसे छोड़कर स्विगी में चले गए थे।

क्‍या बोले कंपनी के फाउंडर

स्विगी के मानव संसाधन प्रमुख गिरीश मेनन ने कहा, हमारी मौजूदा टीम स्विगी की सबसे मूल्यवान संपत्ति है और हमें खुशी है कि व्यापक आर्थिक स्थितियों के बावजूद, कई अलग-अलग आय अर्जित करने वाले माध्‍यमों से हम स्विगी की सफलता और विकास को और आगे बढ़ाते रहेंगे। हालांकि कंपनी ने ब्रेकअप और प्रत्येक शेयर की कीमत पर प्रकाश नहीं डाला, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्विगी का मूल्यांकन अब उसके बीएसई-सूचीबद्ध सहकर्मी ज़ोमैटो (Zomato) के समान हो गया है, जिसका 24 जुलाई को मार्केट कैपिटलॉइजेशन 8.7 बिलियन डॉलर था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited