Swiggy अपने कर्मचारियों से खरीदेगी 409 करोड़ रुपये के शेयर्स, इस प्लान के तहत किया ऐलान

Swiggy Will Buy Back Shares: फूड एंड रिटेल डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) अपने कर्मचरियों से ESOP( Employee Stock Ownership Plan) योजना के तहत 2000 कर्मचारियों से 50 मिलियन डॉलर (करीब 409 करोड़ रुपये) के शेयर वापस खरीदेगी।

फूड एंड रिटेल डिलीवरी कंपनी स्विगी

Swiggy Will Buy Back Shares: फूड एंड रिटेल डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) अपने कर्मचरियों से ESOP( Employee Stock Ownership Plan) योजना के तहत 2000 कर्मचारियों से 50 मिलियन डॉलर (करीब 409 करोड़ रुपये) के शेयर वापस खरीदेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये शेयर इन कर्मचारियों को ESOP योजना के तहत जारी किए गए थे। इस खरीद के बाद कंपनी Zomato के बराबर वैल्‍यू वाली कंपनी हो जाएगी।

बड़े कठिन समय में लिया है कंपनी ने ये फैसला

Swiggy ने ये फैसला एक ऐसे समय में लिया है जब देश और दुनिया के ज्‍यादातर स्‍टार्टअप फंडिंग की कमी का सामना कर रहे हैं। ज्‍यादातर कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की छंटनी कर अपने कैश फ्लो में इजाफा किया है। ऐसे समय में कंपनी ने जो बायबैक का फैसला लिया उससे कंपनी की वैल्‍यू में इजाफा हुआ है और उन कंपनियों की सूची में शामिल हो गई है जिन्‍होंने अपने कर्मचारियों को इनाम दिया है।

End Of Feed