Swiggy Update: Swiggy ला सकती है 18000 करोड़ रुपये का IPO, जानें क्या है बड़ा अपडेट
Swiggy IPO Update:फूड टेक फर्म Swiggy प्राइमरी मार्केट से लगभग 1-2 बिलियन डॉलर (9000-18000 करोड़ रुपये) जुटाने का प्लान कर रही है। यदि ऐसा होता है तो यह अब तक भारत के सबसे बड़े आईपीओ में से एक होगा। स्विगी में मासायोशी सोन के सॉफ्टबैंक का भी इन्वेस्टमेंट है। स्विगी को अप्रैल में शेयरधारकों से आईपीओ लाने के लिए मंजूरी मिल गई थी।
Swiggy IPO पर बड़ा अपडेट।
Swiggy IPO Update: भारतीय फूड टेक कंपनी स्विगी आगामी IPO में 15 बिलियन डॉलर (1.25 लाख करोड़ रुपये) के वैल्यूएशन को टारगेट कर रही है।फूड टेक फर्म प्राइमरी मार्केट से लगभग 1-2 बिलियन डॉलर (9000-18000 करोड़ रुपये) जुटाने का लक्ष्य रखेगी, जो अब तक भारत के सबसे बड़े IPO में से एक होगा। स्विगी में मासायोशी सोन के सॉफ्टबैंक का भी इन्वेस्टमेंट है। स्विगी को अप्रैल में शेयरधारकों से IPO लाने के लिए मंजूरी मिल गई थी, जिसमे 1.25 बिलियन डॉलर तक जुटाने का लक्ष्य रखा गया था। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, स्विगी की IPO पेपर्स को एक महीने या उससे भी कम समय के अंदर मार्केट रेगुलेटर से मंजूरी मिल सकती है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट में स्विगी के अपने IPO की आय का उपयोग स्विगी इंस्टामार्ट बिजनेस को बड़ा करने और अधिक स्टॉक गोदाम खोलकर अपने कंपटीटर जोमैटो के साथ क्विक कॉमर्स सेगमेंट में कम्पटीशन करने के लिए करेगी।
जोमैटो और स्विगी में बढ़ेगा कंपटीशन
यूबीएस की नई रिपोर्ट के मुताबिक, जोमैटो जुलाई में स्विगी की तुलना में तेजी से बढ़ा है। जुलाई के दौरान जोमैटो में 1.6% की बढ़ोतरी हुई, जबकि स्विगी का वॉल्यूम MoM में 4.6% कम हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हम अनुमान लगाते हैं कि ब्लिंकइट का GMV FY29e तक $12 बिलियन से अधिक बढ़ेगा, जो FY24 के दौरान 50% का CAGR है।
कबआया था जोमैटो IPO
UBS ने जोमैटो का वैल्यूएशन 32.1 बिलियन डॉलर आंका है, जिसमें से 15.4 बिलियन डॉलर का हिस्सा ब्लिंकइट का है। जोमैटो का IPO 2021 में आया था। इस IPO से प्राइमरी मार्केट से 9,375 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान था। IPO सब्सक्रिप्शन 14 जुलाई, 2021 से 16 जुलाई, 2021 के बीच खुला था और 23 जुलाई, 2021 को बीएसई, एनएसई पर लिस्ट हुए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें
Gold-Silver Rate Today 22 November 2024: सोना 77700 रु के पार, चांदी भी चमकी, जानें अपने शहर का भाव
Financial Freedom: 30 की उम्र से पहले कैसे हासिल करें फाइनेंशियल फ्रीडम?
Whatsapp New Feature: व्हाट्सऐप लेकर आया नया फीचर, टेक्स्ट में बदल जाएगा ‘वॉइस मैसेज’, ऐसे करें इस्तेमाल
Real Estate: रहेजा डेवलपर्स को मिली NCLT से राहत, जानें क्या है पूरा मामला
NTPC Green Energy IPO: निवेश का आखिरी मौका, जानें कितना है GMP, कब होगी लिस्टिंग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited