Swiggy IPO Listing: स्विगी की शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत, 7.69 फीसदी प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग, निवेशकों को फायदा

Swiggy IPO Listing: बुधवार 13 नवंबर को शेयर बाजार में फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म स्विगी की लिस्टिंग हो गई है। इसका शेयर BSE और NSE पर लिस्ट हुआ है। BSE पर कंपनी का शेयर आईपीओ के 390 रु के फाइनल प्राइस के मुकाबले 5.64 फीसदी (22 रु) प्रीमियम के साथ 412 रु पर लिस्ट हुआ।

मुख्य बातें
  • स्विगी की हुई लिस्टिंग
  • लिस्टिंग पर कराया फायदा
  • 7.69 फीसदी प्रीमियम पर शुरुआत

Swiggy IPO Listing: बुधवार 13 नवंबर को शेयर बाजार में फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म स्विगी की लिस्टिंग हो गई है। इसका शेयर BSE और NSE पर लिस्ट हुआ है। BSE पर कंपनी का शेयर आईपीओ के 390 रु के फाइनल प्राइस के मुकाबले 5.64 फीसदी (22 रु) प्रीमियम के साथ 412 रु पर लिस्ट हुआ। NSE पर स्विगी का शेयर आईपीओ प्राइस से 30 रु या 7.69 फीसदी की मजबूती के साथ 420 रु पर लिस्ट हुआ है। स्विगी के आईपीओ को बहुत खास रेस्पॉन्स नहीं मिला था। कुल मिलाकर इस इश्यू को केवल 3.59 गुना सब्सक्राइब किया गया।

ये भी पढ़ें -

मजबूत शुरुआत के बाद गिरा शेयर

मजबूत शुरुआत के बाद स्विगी का शेयर गिर गया है। निवेशकों की ओर से मुनाफा कमाने के लिए सेलिंग देखने को मिल रही है। लिस्टिंग के फौरान बाद 10 बजे ही इसका शेयर BSE पर लिस्टिंग प्राइस (412 रु) से 16.65 रु या 4.04 फीसदी गिरकर 395.35 रु पर आ गया है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 88,228.40 करोड़ रु है।

NSE पर कैसी हुई लिस्टिंग

NSE पर स्विगी का शेयर 390 रु के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 30 रु या 7.69 फीसदी की मजबूती के साथ 420 रु पर लिस्ट हुआ है। हालांकि बाद में ये सुबह 10.07 बजे तक लिस्टिंग प्राइस से 23.50 रु या 5.6 फीसदी की गिरावट के साथ 396.50 रु पर आ गया है।

End Of Feed