Swiggy IPO Allotment Status Check Online: कैसे चेक करें स्विगी IPO का अलॉटमेंट, यहां जानें सबसे आसान तरीका
Swiggy IPO Allotment Status Check Online: स्विगी का आईपीओ के अलॉटमेंट का इंतजार हो रहा है। जिन भी निवेशकों ने इस आईपीओ के लिए अप्लाई किया है, वो रजिस्ट्रार (Link Intime) की वेबसाइट पर अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
स्विगी का IPO
Swiggy IPO Allotment Status Check Online On Link Intime: स्विगी का आईपीओ बंद हो चुका है। अब इस आईपीओ के अलॉटमेंट का इंतजार हो रहा है। जिन भी निवेशकों ने इस आईपीओ के लिए अप्लाई किया है, वो रजिस्ट्रार (Link Intime) की वेबसाइट पर अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके अलावा अलॉटमेंट स्टेटस BSE पर भी चेक किया जा सकता है। स्विगी के आईपीओ के लिए शेयरों का अलॉटमेंट 11 नवंबर, 2024 को होने की उम्मीद है।
Swiggy IPO Listing Date: कब होगी स्विगी IPO की लिस्टिंग
स्विगी के शेयर्स की लिस्टिंग की 13 नवंबर, 2024 को हो सकती है। कंपनी के स्टॉक्स BSE, NSE दोनों एक्सचैंजेस पर लिस्ट होंगे।
how to check Swiggy IPO Allotment Status
स्टेप 1: आईपीओ रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर पहुंचने के लिए https://linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html पर जाएं
स्टेप 2: ड्रॉपडाउन सूची से आईपीओ चुनें; अलॉटमेंट प्रक्रिया पूरी होने के बाद नाम दिया जाएगा।
स्टेप 3: वर्तमान स्थिति की जांच करने के लिए आवेदन संख्या, डीमैट खाता या पैन लिंक का चयन करें।
स्टेप 4: आवेदन प्रकार के लिए ASBA या गैर-ASBA में से चुनें।
स्टेप 5: कृपया स्टेप 2 में चुने गए मोड का विवरण दें।
स्टेप 6: फॉर्म सबमिट करने से पहले कैप्चा पूरा करें।
How to check ACME Solar Holdings IPO allotment status on BSE: बीएसई पर सैजिलिटी इंडिया आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?
स्टेप 1: बीएसई की आधिकारिक साइट पर अलॉटमेंट पृष्ठ देखें - https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
स्टेप 2: 'इश्यू टाइप' विकल्पों में से 'इक्विटी' चुनें।
स्टेप 3: 'इश्यू नाम' के अंतर्गत विकल्पों की सूची से आईपीओ का चयन करें।
स्टेप 4: अपना पैन या आवेदन संख्या दर्ज करें।
स्टेप 5: अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए 'मैं रोबोट नहीं हूं' दबाएं, और फिर 'सबमिट' बटन दबाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें
Bank Holiday Today 12 Nov 2024: आज तुलसी विवाह और देवउठनी है, बैंक खुले हैं या बंद? देखें छुट्टियों की लिस्ट
Sagility India Listing: सैजिलिटी इंडिया की सुस्त लिस्टिंग, 3.5% प्रीमियम पर हुई शुरुआत
Mutual Fund: इक्विटी म्यूचुअल फंड में बढ़ी निवेशकों की रुचि, अक्टूबर में आया 41,887 करोड़ रु का निवेश, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा SIP फ्लो
Gold-Silver Rate Today 12 November 2024: सोने की चमक हुई कम, 77000 के नीचे आया भाव, जानें अपने शहर के रेट
Stocks To Watch: एलएंडटी टेक्नोलॉजी, इंडियन ऑयल और RVNL समेत इन शेयरों में रहेगी हलचल, यहां देखें पूरी लिस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited