Swiggy IPO price band: अगले हफ्ते खुलेगा स्विगी का 11300 करोड़ रुपये का IPO, जानें कितना होगा प्राइस बैंड
Swiggy announces IPO price band: Swiggy आईपीओ के जरिये 11,300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। आईपीओ के तहत शेयर के लिए कीमत का दायरा 371 रुपये से 390 रुपये के बीच होगा। आईपीओ आठ नवंबर को बंद होगा और एंकर निवेशक पांच नवंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगें। स्विगी ने गोपनीय ‘प्री-फाइलिंग रूट’ के जरिये 30 अप्रैल को दस्तावेज दाखिल किए थे।
Swiggy IPO
Swiggy announces IPO price band: ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खानपान और किराना सामान की आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनी स्विगी छह नवंबर को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) ला सकती है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। कंपनी आईपीओ के जरिये 11,300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
Swiggy price band
आईपीओ के तहत शेयर के लिए कीमत का दायरा 371 रुपये से 390 रुपये के बीच होगा। सूत्रों ने कहा कि यह निर्गम आठ नवंबर को बंद होगा और एंकर निवेशक पांच नवंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगें स्विगी ने गोपनीय ‘प्री-फाइलिंग रूट’ के जरिये 30 अप्रैल को दस्तावेज दाखिल किए थे।
आईपीओ में ताजा निर्गम की हिस्सेदारी 4500 करोड़ रुपये
उन्होंने बताया कि कंपनी के 11,300 करोड़ रुपये के आईपीओ में ताजा निर्गम की हिस्सेदारी 4,500 करोड़ रुपये है, जबकि 6,800 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की जाएगी।
इन बड़े इंस्टीट्यूशंस ने लगाया दांवअप्रैल में देश के मार्केट कैपिटल रेगुलेटर SEBI के पास पहली बार फाइल किए गए इस पब्लिक इश्यू में ब्लैकरॉक, सीपीपीआईबी, एसबीआई म्यूचुअल फंड जैसे विदेशी और घरेलू निवेशक शामिल हुए हैं, जिन्होंने कंपनियों में निवेश किया है। नीदरलैंड की निवेश कंपनी Prosus की एमआईएच इंडिया फूड होल्डिंग्स के जरिए स्विगी में 31% हिस्सेदारी है। ये अपनी हिस्सेदारी का करीब पांचवां हिस्सा बेचकर लगभग 1 बिलियन डॉलर जुटा सकती है, जो इसके कुल निवेश का आधे से अधिक होगा।
IPO की डिटेल
स्विगी ने अभी IPO से जुड़ी जानकारी आधिकारिक तौर पर पब्लिक नहीं की है, जिसमें इश्यू खुलने और बंद होने की तारीख के अलावा प्राइस बैंड और शेयरों की लॉट साइज शामिल है। हालांकि ये तय है ये एक मेनबोर्ड का IPO होगा और इसकी लिस्टिंग BSE-NSE पर होगी।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited