Swiggy IPO: स्विगी IPO के GMP में भारी गिरावट, 130 रु से रह गया 18 रु, जानें कब कर सकेंगे आवेदन

Swiggy IPO GMP: स्विगी का IPO 6 नवंबर को लॉन्च होगा और निवेशक 8 नवंबर तक शेयरों के लिए आवेदन कर सकेंगे। स्विगी के आईपीओ का प्राइस बैंड 371 रुपये से 390 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

स्विगी का GMP घटा

मुख्य बातें
  • स्विगी का GMP घटा
  • IPO 6 नवंबर को खुलेगा
  • 8 नवंबर को होगा बंद

Swiggy IPO GMP: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स एग्रीगेटर कंपनी स्विगी का IPO जैसे-जैसे करीब आ रहा है, नॉन-लिस्टेड बाजार में आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) घट गया है। नॉन-लिस्टेड शेयर मार्केट के ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) को ट्रैक करने वाली कई वेबसाइटों के अनुसार, शनिवार, 2 नवंबर को स्विगी के आईपीओ का जीएमपी केवल 18 रुपये दिख रहा है। आईपीओ वॉच के अनुसार ये 25 रु पर है, जो कुछ दिन पहले 130 रु था। यानी स्विगी के आईपीओ के जीएमपी में भारी गिरावट दिख रही है।

ये भी पढ़ें -

कब खुलेगा स्विगी का IPO

स्विगी का IPO 6 नवंबर को लॉन्च होगा और निवेशक 8 नवंबर तक शेयरों के लिए आवेदन कर सकेंगे। स्विगी के आईपीओ का प्राइस बैंड 371 रुपये से 390 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ के लिए न्यूनतम लॉट साइज 38 शेयर की है, जिसके लिए रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,820 रुपये का निवेश करना होगा।

End Of Feed