Swiggy IPO GMP VS ACME Solar IPO GMP: आखिरी मौका! ये दो IPO आज हो रहे बंद, जानें दोनों में से किसमें बनेगा ज्यादा पैसा

Swiggy IPO GMP Today: आज से दो IPO (Swiggy IPO और Solar IPO) बंद होने जा रहे हैं। इसमें स्विगी और ACME Solar Holding शामिल है। ऐसे में यदि आपने इन दोनों आईपीओ में पैसा नहीं लगाया है और लगाने की सोच रहे हैं तो हम यहां आपको इनके GMP के बारे में बता रहे हैं ताकि आप यह अनुमान लगा सके कि इन दोनों में किस IPO में पैसा लगाने पर ज्यादा से ज्यादा लिस्टिंग गेन मिल सकता है।

IPO GMP  Today,Swiggy IPO GMP VS ACME Solar IPO GMP

Swiggy IPO GMP VS ACME Solar IPO GMP

Swiggy IPO GMP VS ACME Solar IPO GMP Today: आज से दो IPO बंद होने जा रहे हैं। इसमें स्विगी और ACME Solar Holding शामिल है। ऐसे में यदि आपने इन दोनों आईपीओ में पैसा नहीं लगाया है और लगाने की सोच रहे हैं तो हम यहां आपको इनके GMP के बारे में बता रहे हैं ताकि आप यह अनुमान लगा सके कि इन दोनों में किस IPO में पैसा लगाने पर ज्यादा से ज्यादा लिस्टिंग गेन मिल सकती है। तो चलिए Swiggy IPO GMP और ACME Solar Holdings GMP के बारे में बारी-बारी से नजर डालते हैं। हालांकि GMP का अनुमान एक दम सटीक नहीं होता है। फिर भी इसके जरिए एक अनुमान लगाया जा सकता है।

Swiggy IPO GMP Today : कितना चल रहा स्विगी IPO का जीएमपी

स्विगी आईपीओ जीएमपी आज +2 रुपये है। इन्वेस्टरगेन डॉट कॉम के मुताबिक, ग्रे मार्केट में स्विगी का शेयर प्राइस ₹2 के प्रीमियम पर कारोबार कर रही है। आईपीओ प्राइस बैंड के अपर प्राइस और ग्रे मार्केट में वर्तमान प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए, स्विगी शेयर की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹392 प्रति शेयर बताई गई है, जो ₹ 390 के आईपीओ प्राइस से 0.51% अधिक है।

पिछले 15 सत्रों के ग्रे मार्केट ट्रेंड का एनालिसिस करने पर, ₹2 का मौजूदा GMP नीचे की ओर रुझान दिखा रहा है । बाजार के जानकारों के अनुसार, सबसे कम दर्ज GMP ₹ 0 है, जबकि सबसे अधिक दर्ज GMP ₹ 25 है। 'ग्रे मार्केट प्रीमियम' निवेशकों की प्राइस बैंड से अधिक फायदा दिलाने का संकेतक है।

Swiggy IPO Subscription Status : स्विगी IPO कितना हुआ सब्सक्राइब

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, तीसरे दिन 10:33 बजे तक स्विगी आईपीओ का सब्सक्रिप्शन रेट 47% थी। बीएसई के अनुसार, शुरुआती शेयर बिक्री में 38,70,64,594 शेयरों के मुकाबले 7,45,28,108 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

ACME Solar Holdings IPO closes today: आज बंद हो रहा ACME Solar Holdings IPO

ACME सोलर होल्डिंग्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए बोली लगाने के लिए तीन दिन की सब्सक्रिप्शन विंडो आज, शुक्रवार, 8 नवंबर, 2024 को बंद होने वाली है। NSE के नए आंकड़ों के मुताबिक, अब तक IPO को निवेशकों से धीमा रिस्पॉन्स मिला है, जिसमें सदस्यता दर 0.72 गुना है। ACME सोलर होल्डिंग्स के IPO की मांग में रिटेल निवेशकों (RII) का सबसे बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने उपलब्ध शेयरों की तुलना में 2.16 गुना अधिक बोली लगाई, इसके बाद गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 0.58 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) ने 0.31 गुना अधिक बोली लगाई। कंपनी के कर्मचारियों के लिए आरक्षित कर्मचारी श्रेणी को 1.04 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला।

ACME Solar Holdings IPO GMP today: एक्मे सोलर आईपीओ जीएमपी आज

चित्तौड़गढ़ की इकाई इन्वेस्टरगेन के मुताबिक, एक्मे सोलर होल्डिंग्स का ग्रे मार्केट प्रीमियम सुबह 08:24 बजे तक गिरकर 0 रुपये पर आ गया, जिसका मतलब है कि आईपीओ मूल्य पर कोई लाभ नहीं हुआ। जीएमपी के आधार पर अनुमानित लिस्टिंग मूल्य 289 रुपये प्रति शेयर है। बता दें जीएमपी स्टॉक के लिए आधिकारिक मूल्य नहीं है और यह अटकलों पर आधारित होता है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited