Swiggy IPO: स्विगी लाएगी IPO ! इसी हफ्ते कर सकती है SEBI के पास अप्लाई, पैसा रखें तैयार

Swiggy IPO: अप्रैल में स्विगी को शेयरधारकों से 1.25 बिलियन डॉलर (10488 करोड़ रु) तक के आईपीओ के लिए मंजूरी मिली थी। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, स्विगी अपने आईपीओ से आने वाले फंड का इस्तेमाल अपने स्विगी इंस्टामार्ट कारोबार को बढ़ाकर और नए गोदाम खोलकर रैपिड कॉमर्स मार्केट में जोमैटो से मुकाबला करने के लिए करने की योजना बना रही है।

स्विगी आईपीओ के लिए आवेदन कर सकती है

मुख्य बातें
  • स्विगी लाएगी IPO
  • इस हफ्ते करेगी SEBI के पास अप्लाई
  • 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा जुटाएगी

Swiggy IPO: भारतीय फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म स्विगी लिमिटेड इस हफ्ते अपने आईपीओ के लिए आवेदन करने पर विचार कर रही है। इससे पहले, कंपनी को अपने आईपीओ के लिए अपने शेयरधारकों से मंजूरी मिल गई थी, और अब कंपनी अंतिम मंजूरी का इंतजार कर रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, स्विगी आईपीओ के जरिए 1 बिलियन डॉलर (8390.5 करोड़ रु) से अधिक जुटा सकती है। बेंगलुरु स्थित यह कंपनी आईपीओ के लिए आवेदन करने से पहले भारत के सेबी (SEBI) से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रही है।

ये भी पढ़ें -

आईपीओ फंड से क्या करेगी स्विगी

इससे पहले अप्रैल में स्विगी को शेयरधारकों से 1.25 बिलियन डॉलर (10488 करोड़ रु) तक के आईपीओ के लिए मंजूरी मिली थी। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, स्विगी अपने आईपीओ से आने वाले फंड का इस्तेमाल अपने स्विगी इंस्टामार्ट कारोबार को बढ़ाकर और नए गोदाम खोलकर रैपिड कॉमर्स मार्केट में जोमैटो से मुकाबला करने के लिए करने की योजना बना रही है।

End Of Feed