Swiggy IPO: जल्द आएगा स्विगी का IPO, पैसा रखें तैयार, ब्लैकरॉक और SBI MF जैसे दिग्गजों ने पहले ही लगा दिया दांव

Swiggy IPO Details: अप्रैल में देश के मार्केट कैपिटल रेगुलेटर SEBI के पास पहली बार फाइल किए गए इस पब्लिक इश्यू में ब्लैकरॉक, सीपीपीआईबी, एसबीआई म्यूचुअल फंड जैसे विदेशी और घरेलू निवेशक शामिल हुए हैं, जिन्होंने कंपनियों में निवेश किया है।

स्विगी लाएगी IPO

मुख्य बातें
  • स्विगी ला रही IPO
  • जल्द आएगा मार्केट में
  • पैसा रखें तैयार

Swiggy IPO Details: फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी फर्म स्विगी के IPO के आधार पर बेंगलुरु स्थित इस कंपनी की वैल्यूएशन 11.2 अरब डॉलर (94194 करोड़ रु) हो सकती है, जो कि दो साल पहले इसकी पिछली फंडिंग से थोड़ा ज्यादा है। भारत में इस साल के सबसे बड़े आईपीओ में से एक, 11,300 करोड़ रुपये का स्विगी का आईपीओ 6 नवंबर को लॉन्च हो सकता है। इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 6,800 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जा सकते हैं, जबकि कंपनी 4,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी।

ये भी पढ़ें -

इन बड़े इंस्टीट्यूशंस ने लगाया दांव

अप्रैल में देश के मार्केट कैपिटल रेगुलेटर SEBI के पास पहली बार फाइल किए गए इस पब्लिक इश्यू में ब्लैकरॉक, सीपीपीआईबी, एसबीआई म्यूचुअल फंड जैसे विदेशी और घरेलू निवेशक शामिल हुए हैं, जिन्होंने कंपनियों में निवेश किया है।

End Of Feed