Swiggy लाई शानदार ऑफर, 99 रु में 3 महीने फ्री डिलीवरी समेत उठाएं स्पेशल ऑफर-डिस्काउंट का फायदा

Swiggy One Lite Membership Offer: स्विगी ने 'स्विगी वन लाइट' लॉन्च किया है। स्विगी के मुताबिक यह इसके मौजूदा मेंबरशिप प्रोग्राम स्विगी वन (Swiggy One) का एक कॉस्ट इफेक्टिव वर्जन है।

Swiggy One Lite Membership Offer

स्विगी वन लाइट सब्सक्रिप्शन ऑफर

मुख्य बातें
  • स्विगी लाई नया ऑफर
  • 99 रु की मेंबरशिप से जुड़ा है ऑफर
  • मिलेंगे कई तरह के बेनेफिट

Swiggy One Lite Membership Offer: फूड-डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) ने 'स्विगी वन लाइट' (Swiggy One Lite) लॉन्च किया है। स्विगी के मुताबिक यह इसके मौजूदा मेंबरशिप प्रोग्राम स्विगी वन (Swiggy One) का एक कॉस्ट इफेक्टिव वर्जन है। इसके लिए स्विगी का दावा है कि यह देश में इकलौता ऐसा प्रोग्राम है जो फूड, किराना और पिक-अप और ड्रॉप सर्विसेज पर बेनेफिट ऑफर करता है। नए मेंबरशिप ऑफर की कीमत तीन महीने के लिए 99 रुपये है, जिसमें आपको मुफ्त डिलीवरी, विशेष ऑफर और छूट सहित कई तरह के लाभ मिलेंगे।

ये भी पढ़ें - Mutual Fund कर रहे रिडीम, तो इन 5 बातों पर जरूर करें गौर, टैक्स से एग्जिट लोड जैसे फैक्टर शामिल

मिलेगा 6 गुना फायदा

मेंबरशिप का लॉन्चिंग प्राइस तीन महीने के लिए 99 रुपये निर्धारित किया गया है। स्विगी का दावा है कि एक औसत स्विगी वन लाइट यूजर फूड डिलिवरी, इंस्टामार्ट और जिनी सेवाओं के जरिए अपनी सब्सक्रिप्शन फीस पर कम से कम छह गुना रिटर्न की उम्मीद कर सकता है।

मिलेंगे क्या-क्या बेनेफिट

  • 3 महीने के स्विगी वन लाइट सब्सक्रिप्शन पर यूजर्स को 149 रुपये से अधिक के फूड ऑर्डर पर और 199 रुपये से अधिक के इंस्टामार्ट ऑर्डर पर 10 मुफ्त डिलीवरी का लाभ उठाने का मौका मिलेगा
  • मेंबर्स रेगुलर ऑफर के अलावा 20,000+ से अधिक रेस्टोरेंट में 30% तक अतिरिक्त छूट का भी आनंद ले सकते हैं
  • 60 रुपये से अधिक की स्विगी जिनी डिलीवरी पर 10% की छूट वन लाइट सदस्यों के लिए एक और लाभ है

जोमैटो (Zomato) का मेंबरशिप प्लान

जोमैटो (Zomato) का भी मेंबरशिप प्लान है। ये अपनी गोल्ड मेंबरशिप ऑफर करती है जिसमें 199 रुपये के ऑर्डर पर 10 किमी से कम के सभी रेस्टोरेंट से मुफ्त डिलीवरी जैसे बेनेफिट मिलते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited