Swiggy सितंबर 2024 में IPO लाने का कर रही प्लान, 8 बैंकर्स के साथ शुरू हुई बातचीत

Swiggy IPO Plan: कंपनी ने IPO के वैल्यूएशन का आकलन करने के लिए एक बार फिर से बैंकों के साथ बातचीत शुरू की है। स्विगी, रेस्टोरेंट्स से फूड के अलावा ग्रॉसरी आइटम्स भी डिलीवर करती है। जापान की दिग्गज इनवेस्टमेंट फर्म, सॉफ्टबैंक ने भी इसमें निवेश किया हुआ है।

स्विगी ने 2022 में आखिरी बार 10.7 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर फंड जुटाया था।

Swiggy IPO Plan: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जौमैटो के बाद अब स्विगी (Swiggy) भी अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 2024 में ला सकती है। IPO लाने की खबर काफी पहले से ही रही है। हालांकि बीच में शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव को देखते हुए उसने थोड़े समय के लिए इस पहल को रोक दी थी।

संबंधित खबरें

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने शुक्रवार 25 अगस्त को बताया कि कंपनी ने IPO के वैल्यूएशन का आकलन करने के लिए एक बार फिर से बैंकों के साथ बातचीत शुरू की है। स्विगी, रेस्टोरेंट्स से फूड के अलावा ग्रॉसरी आइटम्स भी डिलीवर करती है। जापान की दिग्गज इनवेस्टमेंट फर्म, सॉफ्टबैंक ने भी इसमें निवेश किया हुआ है।

संबंधित खबरें

जेपी मॉर्गन, मॉर्गन स्टेनली और बैंक ऑफ अमेरिका इनवेस्टमेंट बैंकरों में शामिल

संबंधित खबरें
End Of Feed