Swiggy Q2 Results: स्विगी को जुलाई-सितंबर तिमाही में 625.5 करोड़ रु का घाटा, 3,601 करोड़ रु रहा रेवेन्यू

Swiggy FY25 Q2 Results: फूड डिलीवरी एग्रीगेटर स्विगी लिमिटेड ने जुलाई-सितंबर तिमाही (FY25 Q2) के फाइनेंशियल रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। कंपनी को इस तिमाही में 625.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।

स्विगी वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के नतीजे

मुख्य बातें
  • स्विगी ने जारी किए तिमाही नतीजे
  • जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे किए पेश
  • हुआ 625.5 करोड़ रु का घाटा

Swiggy FY25 Q2 Results: फूड डिलीवरी एग्रीगेटर स्विगी लिमिटेड ने जुलाई-सितंबर तिमाही (FY25 Q2) के फाइनेंशियल रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। कंपनी को इस तिमाही में 625.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। ये पिछले महीने स्विगी की शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद पहले तिमाही नतीजे रहे। कंपनी ने पिछले वर्ष समान तिमाही में 657 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। वहीं इस साल अप्रैल-जून तिमाही में इसका घाटा 611 करोड़ रुपये रहा था।

ये भी पढ़ें -

रेवेन्यू में कितनी हुई बढ़ोतरी

स्विगी ने सितंबर तिमाही में 3,601 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि पिछले साल यह समान तिमाही में 2,763 करोड़ रुपये और जून तिमाही में 3,222 करोड़ रुपये था। स्विगी के अलग-अलग बिजनेसों में, फूड डिलिवरी बिजनेस ने पिछले वर्ष की तुलना में 22% और जून तिमाही के मुकाबले 4% की वृद्धि दर्ज की। इसके फूड डिलिवरी बिजनेस का रेवेन्यू 1,577 करोड़ रु रहा।

End Of Feed