Swiggy Biryani Order: इस रमजान में करीब 60 लाख 'बिरयानी' के ऑर्डर मिले, 'स्विगी' ने किया खुलासा

Biryani Order in Ramadan 2024: स्विगी (Swiggy) के मुताबिक, रमजान के दौरान सामान्य दिनों की तुलना में देशभर में लोकप्रिय व्यंजनों के ऑर्डर में उल्लेखनीय वृद्धि हुई, बताया कि रमजान के पाक मााह के दौरान उसे करीब 60 लाख बिरयानी (Biryani Order in Ramadan) के ऑर्डर मिले।

रमजान के पाक मााह के दौरान करीब 60 लाख बिरयानी के ऑर्डर मिले

Biryani Order in Ramadan 2024: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने बुधवार को खुलासा किया कि रमजान के पाक मााह के दौरान उसे करीब 60 लाख बिरयानी के ऑर्डर मिले।आम महीनों की तुलना में (12 मार्च से 8 अप्रैल तक) बिरयानी के 15 फीसदी ज्‍यादा ऑर्डर आए।हैदराबाद दस लाख से ज्‍यादा प्लेट बिरयानी और 5.3 लाख प्लेट हलीम का ऑर्डर देकर चार्ट में शीर्ष पर है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, हलीम और समोसा जैसे पारंपरिक पसंदीदा व्यंजन इफ्तार की मेज पर हावी रहे, रमजान के दौरान स्विगी में शाम 5:30 बजे के बीच इफ्तार ऑर्डर में शाम 7 बजे तक 34 फीसदी इजाफा देखा गया।

फिरनी, मालपुआ, फालूदा व खजूर के ऑर्डर में भी इजाफा

जहां फिरनी के ऑर्डर में 80.97 फीसदी इजाफा देखा गया, वहीं मालपुआ के ऑर्डर में 79.09 फीसदी और फालूदा व खजूर के ऑर्डर में क्रमशः 57.93 फीसदी और 48.40 फीसदी इजाफा देखा गया।

End Of Feed