Swiggy IPO: स्विगी के IPO को शेयरहोल्डर्स ने दी मंजूरी, लाएगी 10000 करोड़ रु से ज्यादा का पब्लिक इश्यू

Swiggy IPO: स्विगी का आईपीओ नए जमाने के स्टार्टअप्स के एक ग्रुप का हिस्सा है, जो इस साल लिस्ट होने के लिए तैयार हैं। इनमें ओमनीचैनल रिटेलर फर्स्टक्राई, ओला इलेक्ट्रिक और एएफएफआईस जैसे अन्य स्टार्टअप भी शामिल हैं।

स्विगी आईपीओ लॉन्च करेगी

मुख्य बातें
  • स्विगी लाएगी IPO
  • 10000 करोड़ से ज्यादा का होगा इश्यू
  • सेबी के पास अभी नहीं किया आवेदन

Swiggy IPO: ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म स्विगी को IPO लाने के लिए अपने शेयरधारकों से मंजूरी मिल गई है। स्विगी के आईपीओ में 6,664 करोड़ रुपये के शेयर मौजूदा शेयरधारक ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के जरिए बेचेंगे। वहीं 3,750 करोड़ रुपये के नए शेयर भी जारी किए जाएंगे। स्विगी को आईपीओ लाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है, मगर इसने अभी तक मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के साथ अपने आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल नहीं किए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार प्री-आईपीओ के जरिेए स्विगी एंकर निवेशकों से लगभग 750 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
ये भी पढ़ें -

कौन है स्विगी का सबसे बड़ा इंवेस्टर

स्विगी का आईपीओ नए जमाने के स्टार्टअप्स के एक ग्रुप का हिस्सा है, जो इस साल लिस्ट होने के लिए तैयार हैं। इनमें ओमनीचैनल रिटेलर फर्स्टक्राई, ओला इलेक्ट्रिक और एएफएफआईस जैसे अन्य स्टार्टअप भी शामिल हैं। बता दें कि नीदरलैंड लिस्टेड Prosus स्विगी में 33% हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ी निवेशक है।
End Of Feed