अब Swiggy ग्राहकों से वसूलेगी प्लेटफॉर्म फीस, इन शहरों में लागू

Swiggy Platform Fee: स्विगी ने सभी यूजर्स से प्रति ऑर्डर 2 रुपये की प्लेटफॉर्म फीस वसूलना शुरू कर दिया है। 2 रुपये भले ही छोटा अमाउंट हो पर इससे हर दिन 1.5 मिलियन से अधिक ऑर्डर किए जाते हैं। इसलिए यह स्विगी के लिए अपने व्यवसाय में फिर से निवेश करने के लिए बड़ा रेवेन्यू बनाएगा। इसे अन्य क्षेत्रों में बढ़ाए जाने की संभावना है।

स्विगी डिलीवरी बॉय।

Swiggy Platform Fee: स्विगी ने सभी यूजर्स से प्रति ऑर्डर 2 रुपये की प्लेटफॉर्म फीस वसूलना शुरू कर दिया है। कंपनी इसके जरिए अपने खर्चों को नियंत्रित करना चाहती है। मनीकंट्रोल के मुताबिक ये एक्स्ट्रा चार्ज शुरू में बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहरों के यूजर्स के लिए शुरू किया गया है। अभी के लिए ये चार्ज केवल फूड ऑर्डर पर लगाया जा रहा है और अभी तक क्विक-कॉमर्स या इंस्टामार्ट ऑर्डर पर नहीं लगाया गया है।

इंस्टामार्ट डिलीवरी पर नहीं होगा लागू

स्विगी ने अभी तक दिल्ली और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों में इन शुल्कों की शुरुआत नहीं की है। प्लेटफ़ॉर्म चार्ज यूजर्स पर लगाए गए सुविधा/हैंडलिंग फीस से अधिक है, भले ही वे स्विगी वन के ग्राहक हों या नहीं। प्लेटफॉर्म चार्ज वर्तमान में इंस्टामार्ट डिलीवरी पर लागू नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक 2 रुपये भले ही छोटा अमाउंट हो पर इससे हर दिन 1.5 मिलियन से अधिक ऑर्डर किए जाते हैं। इसलिए यह स्विगी के लिए अपने व्यवसाय में फिर से निवेश करने के लिए बड़ा रेवेन्यू बनाएगा। इसे अन्य क्षेत्रों में बढ़ाए जाने की संभावना है।

End Of Feed