स्विट्जरलैंड ने भारत दी को बैंक खातों की डिटेल, नागरिकों, संगठनों और ट्रस्टों का ब्योरा शामिल

Data of Citizens, Organisations Holding Swiss Accounts: शेयर की गई डिटेल में पहचान, खाता और वित्तीय जानकारी शामिल है, जिसमें नाम, पता, देश और टैक्स आईडी नंबर के अलावा रिपोर्टिंग फाइनेंशियल इंस्टिट्यूश, अकाउंट बैलेंस और कैपिटल इनकम से संबंधित जानकारी शामिल है।

स्विट्जरलैंड ने भारत दी को बैंक खातों की डिटेल

मुख्य बातें
  • स्विट्जरलैंड से मिला भारत को ब्योरा
  • बैंक खातों की डिटेल शामिल
  • नागरिकों, संगठनों और ट्रस्टों की जानकारी शामिल

Data of Citizens, Organisations Holding Swiss Accounts: भारत को सालाना आधार पर सूचनाओं के ऑटोमैटिक एक्सचेंज सिस्टम के तहत स्विट्जरलैंड से अपने नागरिकों और संगठनों के स्विस बैंक खातों का नया ब्योरा मिला है। स्विट्जरलैंड ने 104 देशों के साथ करीब 36 लाख फाइनेंशियल अकाउंट की डिटेल शेयर की है।

अधिकारियों ने बताया कि स्विट्जरलैंड और भारत के बीच सूचनाओं का यह पांचवां सालाना एक्सचेंज है। भारतीय अधिकारियों के साथ शेयर की गई नई डिटेल सैकड़ों वित्तीय खातों से संबंधित हैं, जिनमें कुछ लोगों, कॉरपोरेट और ट्रस्ट से जुड़े खातों की जानकारी है।

End of Article
काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें

Follow Us:
End Of Feed