Pharma Stock : इस दवा बनाने वाली कंपनी के स्टॉक में आएगा उछाल! 890 रुपये तक भागेगा शेयर

Syngene Share Price Target: मार्केट एक्सपर्ट ने ET Now Swadesh पर किरन जानी ने फार्मा सेक्टर के सिनजीन इंटरनेशनल के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने इस शेयर का टारगेट और स्टॉप लॉस भी बताया है।

Syngene Share Price Future Prediction

फार्मा सेक्टर के सिनजीन इंटरनेशनल के शेयरों में खरीदारी की सलाह।

Syngene Share Price Target: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। इस बीच ET Now Swadesh के खास शो "Kal Ki Taiyari" में आए मार्केट एक्सपर्ट ने सिनजीन इंटरनेशनल के शेयरों पर निवेश की सलाह दी है। साथ ही एक्सपर्ट ने इसमें टारगेट और स्टॉप लॉस भी बताया है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

Syngene Share Price Target: सिनजीन इंटरनेशनल के शेयरों पर क्या है Expert की राय

ET Now Swadesh के खास शो "Kal Ki Taiyari" में मार्केट एक्सपर्ट किरन जानी ने फार्मा सेक्टर के सिनजीन इंटरनेशनल के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। एक्सपर्ट के मुताबिक इस शेयर के डेली चार्ट पर एक अच्छा-खासा ब्रेकआउट दिख रहा है। मोमेंटम इंडीकेटर भी बुलिस जोन के अंदर दिख रहा है। आज ही इसने अपने ब्रेकआउट की रीटेस्टिंग भी की है। ऐसे में एक्सपर्ट ने इसमें लॉन्ग करके चलने की सलाह दी है। एक्सपर्ट ने इसमें 890 रुपये का टारगेट और 840 रुपये का स्टॉप लॉस मेंटेन करने की राय दी है।

Syngene Share Price History

बीते 1 महीने में कंपनी के शेयरों में 5.51 फीसदी की तेजी देखने को मिली है, जबकि बीते 3 महीने में स्टॉक के अंदर 28.66 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। बीते 1 साल में स्टॉक ने निवेशकों को 11.18 फीसदी रिटर्न दिया है। 2 साल में स्टॉक ने 45.64 फीसदी, 3 सालों में इस स्टॉक ने 37 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। बीते 5 साल में इसके शेयरों में 180 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। इसके अलावा कंपनी का 52 हफ्ते का हाई लेवल 879.30 रुपये है, जबकि कंपनी का 52 हफ्ते का लो लेवल 608 रुपये है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 34,819.45 करोड़ रुपये है।

Syngene International Ltd के बारे में

1993 में आई, सिंजेन रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। यह छोटे और बड़े दोनों एटम में एक्सपर्ट है। इनकी कैपेसिटी दुनिया के फार्मास्यूटिकल्स, बायो टेक्नोलॉजी, न्यूट्रीशियन, पशु स्वास्थ्य, उपभोक्ता वस्तुओं और खास केमिकल सहित कई सेक्टर में है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited