T+0 Settlement: SBI-बजाज ऑटो सहित 25 शेयरों के लिए आज से लागू होगा T+0 सेटलमेंट, जानें फायदा

T+0 Settlement Cycle: 28 मार्च से टी+0 सेटलमेंट साइकिल जिन शेयरों में लागू होगा, उनमें अंबुजा सीमेंट्स, अशोक लीलैंड, बजाज ऑटो, बैंक ऑफ बड़ौदा, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बिड़लासॉफ्ट, सिप्ला, कोफोर्ज, डिवीज लैबोरेटरीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और इंडियन होटल्स शामिल हैं।

25 शेयरों के लिए लागू होगा टी+0 सेटलमेंट साइकिल

मुख्य बातें
  • 25 शेयरों के लिए लागू होगा टी+0 सेटलमेंट साइकिल
  • सिप्ला, एसबीआई और वेदांता होंगे शामिल
  • 28 मार्च से होगी शुरुआत

T+0 Settlement Cycle: अंबुजा सीमेंट्स, बजाज ऑटो, बीपीसीएल, सिप्ला, एसबीआई और वेदांता उन 25 शेयरों में शामिल हैं जो 28 मार्च से टी+0 सेटलमेंट साइकिल के लिए एलिजिबल होंगे। स्टॉक एक्सचेंज बीएसई ने इन 25 शेयरों की एक लिस्ट जारी की है जो गुरुवार 28 मार्च से पहले से शॉर्ट सेटलमेंट साइकिल के लिए एलिजिबल होंगे। T+0 या ट्रेड + 0 सेटलमेंट साइकिल का मतलब है कि सिक्योरिटीज और फंड्स का ट्रांसफर ट्रेड के ही दिन होगा। यह इक्विटी कैश मार्केट में मौजूदा टी+1 सेटलमेंट साइकिल के समानांतर चलेगा। इस शॉर्ट सेटलमेंट साइकिल मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ेगी और जोखिम कम करने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें -

ये हैं वे 25 शेयर

28 मार्च से टी+0 सेटलमेंट साइकिल जिन शेयरों में लागू होगा, उनमें अंबुजा सीमेंट्स, अशोक लीलैंड, बजाज ऑटो, बैंक ऑफ बड़ौदा, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बिड़लासॉफ्ट, सिप्ला, कोफोर्ज, डिवीज लैबोरेटरीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और इंडियन होटल्स शामिल हैं।

End Of Feed