TAC Infosec IPO: खुल गया टीएसी इंफोसेक का आईपीओ, GMP दे रहा 75% कमाई का संकेत, चेक करें डिटेल

TAC Infosec IPO: टीएसी इंफोसेक का जीएमपी या ग्रे-मार्केट प्रीमियम 80 रु है। अगर इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 106 रु भी तय होता है तो इसकी लिस्टिंग मौजूदा जीएमपी के आधार पर 186 रु पर हो सकती है, जिससे निवेशकों को 75.5 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

खुल गया टीएसी इंफोसेक का आईपीओ

मुख्य बातें
  • खुल गया टीएसी इंफोटेक का आईपीओ
  • प्राइस बैंड है 100-106 रु
  • 80 रु है जीएमपी
TAC Infosec IPO: बुधवार 27 मार्च से टीएसी इंफोसेक का आईपीओ खुल रहा है, जो कि 2 अप्रैल को बंद होगा। आईपीओ के बाद टीएसी इंफोसेक का शेयर 5 अप्रैल को लिस्ट होगा। ये एक एसएमई आईपीओ है। टीएसी इंफोसेक के पब्लिक इश्यू में शेयरों का प्राइस बैंड 100-106 रु तय किया गया है। कंपनी आईपीओ के जरिए 29.99 करोड़ रु जुटाएगी, जिसमें लॉट साइज 1200 शेयरों की है। यानी आपको कम से कम 1200 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन करने का मौका मिलेगा। आगे जानिए कितना चल रहा है कंपनी के शेयर का जीएमपी (ग्रे-मार्केट प्रीमियम)।
ये भी पढ़ें -

कितना है जीएमपी

आईपीओ वॉच के अनुसार टीएसी इंफोसेक का जीएमपी या ग्रे-मार्केट प्रीमियम 80 रु है। अगर इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 106 रु भी तय होता है तो इसकी लिस्टिंग मौजूदा जीएमपी के आधार पर 186 रु पर हो सकती है, जिससे निवेशकों को 75.5 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। मगर ध्यान रहे कि जीएमपी लिस्टिंग तक घट भी सकता है।
End Of Feed