होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

TAC Infosec IPO Listing: टीएसी इनफोसेक की बंपर हुई लिस्टिंग, जानें निवेशकों को कितना हुआ मुनाफा

TAC Infosec IPO Listing: IPO के अपर प्राइस बैंड 106 रुपये से 173.5 फीसदी अधिक लेवल पर लिस्ट हुआ है। टीएसी इनफोसेक के शेयर की कीमत लिस्टिंग के तुरंत बाद ही 5 प्रतिशत तक बढ़ी और 304.50 रुपये पर अपर सर्किट लगा।

TAC Infosec IPO Listing: टीएसी इनफोसेक की बंपर हुई लिस्टिंग, जानें निवेशकों को कितना हुआ मुनाफाTAC Infosec IPO Listing: टीएसी इनफोसेक की बंपर हुई लिस्टिंग, जानें निवेशकों को कितना हुआ मुनाफाTAC Infosec IPO Listing: टीएसी इनफोसेक की बंपर हुई लिस्टिंग, जानें निवेशकों को कितना हुआ मुनाफा

TAC Infosec IPO Listing: टीएसी इनफोसेक लिमिटेड को शुक्रवार 5 अप्रैल में शेयर बाजार में लिस्टिंग जबर्दस्त रही। रिस्क मैनेजमेंट सेक्टर की कंपनी के शेयर NSE SME पर 290 रुपये पर लिस्ट हुए, जो IPO के अपर प्राइस बैंड 106 रुपये से 173.5 फीसदी अधिक है। टीएसी इनफोसेक के शेयर की कीमत लिस्टिंग के तुरंत बाद ही 5 प्रतिशत तक बढ़ी और 304.50 रुपये पर अपर सर्किट लगा।

यह भी पढ़ें: EMI के पेमेंट में देरी पर कितनी पेनॉल्टी चार्ज लेते हैं बैंक, देखें प्रमुख बैंको की लिस्ट

कब खुला था आईपीओ

कंपनी का IPO 27 मार्च को खुला था और 2 अप्रैल को बंद हुआ। प्राइस बैंड 100-106 रुपये प्रति शेयर था। IPO 422 गुना सब्सक्राइब हुआ था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 141.29 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 768.89 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 433.80 गुना भरा था। कंपनी ने इश्यू में 28.3 लाख नए शेयर जारी किए।

End Of Feed