TAC Security IPO: 27 मार्च को खुलेगा टीएसी सिक्योरिटी का IPO, टाटा-फोनपे समेत कई बड़े नाम हैं कस्टमर

TAC Security IPO: टीएसी सिक्योरिटी के नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर कई कस्मटर हैं। इन्हें ये सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट और सॉल्युशन प्रोवाइड करती है, जिनमें बैंक, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन, सरकारी रेगुलेटरी संस्था और विभाग शामिल हैं।

टीएसी सिक्योरिटी का IPO 27 मार्च को खुलेगा

मुख्य बातें
  • 27 मार्च को खुलेगा टीएसी सिक्योरिटी का IPO
  • टाटा-फोनपे भी हैं इसके कस्टमर
  • बीएसई-एनएसई भी ले रहे सेवाएं

TAC Security IPO: SaaS साइबर सुरक्षा स्टार्टअप TAC Infosec, जिसे TAC Security के नाम से जाना जाता है, का आईपीओ (IPO) 27 मार्च को खुलेगा। आईपीओ में 28,29,600 नए इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 100-106 रुपये तय किया गया है। स्टार्टअप को प्राइस बैंड के ऊपरी भाव (106 रु) पर लगभग 29.9 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है। आईपीओ में लॉट साइज 1,200 इक्विटी शेयरों की तय की गयी है। यानी आप कम से कम 1200 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन कर सकते हैं। ये एक एसएमई आईपीओ है।

ये भी पढ़ें -

टाटा-फोनपे समेत कई बड़े कस्टमर

टीएसी सिक्योरिटी के नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर कई कस्मटर हैं। इन्हें ये सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट और सॉल्युशन प्रोवाइड करती है, जिनमें बैंक, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन, सरकारी रेगुलेटरी संस्था और विभाग शामिल हैं।

End Of Feed