ताइवान भारतीयों पर हुआ मेहरबान, 1 लाख लोगों को जॉब देने का कर रहा प्लान
Job Opportunities in Taiwan: ताइवान में नौजवानों की कमी और बूढ़ी आबादी ज्यादा हो रही है। अनुमान है कि ताइवान 2025 तक "सुपर एज्ड" वाली सोसाइटी बन जाएगी, जहां आबादी के पांचवें हिस्से से अधिक बुजुर्ग लोगों की आबादी होने का अनुमान है। यही वजह है ताइवान की नजर भारत के युवा वर्कफोर्स पर है।
भारत ताइवान के साथ घनिष्ठ आर्थिक संबंध बना रहा है
Job Opportunities in Taiwan: भारत अगले महीने की शुरुआत में हजारों कर्मचारियों को ताइवान भेजने का प्लान बना रहा है। वह ताइवान के साथ घनिष्ठ आर्थिक संबंध बना रहा है, हालांकि इससे पड़ोसी देश चीन नाराज हो सकता है। ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक ताइवान कारखानों, खेतों और अस्पतालों में काम करने के लिए 100,000 से अधिक भारतीयों को काम पर रख सकता है। दोनों देश दिसंबर की शुरुआत में इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।
ताइवान में युवाओं की कमी
ताइवान में नौजवानों की कमी और बूढ़ी आबादी ज्यादा हो रही है। अनुमान है कि ताइवान 2025 तक "सुपर एज्ड" वाली सोसाइटी बन जाएगी, जहां आबादी के पांचवें हिस्से से अधिक बुजुर्ग लोगों की आबादी होने का अनुमान है। यही वजह है ताइवान की नजर भारत के युवा वर्कफोर्स पर है।
हालांकि, रोजगार के समझौते से चीन के साथ भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने की आशंका है। चीन इसे अपना सीमा का हिस्सा मानता है जो कि विवादित क्षेत्र भी है। ऐसे वह यह नहीं चाहेगा कि भारत ताइवान के साथ किसी भी तरह का समझौता करे।
ताइवान में सबसे कम बेरोजगारी दर
ताइवान में, बेरोजगारी दर 2000 के बाद से सबसे निचले स्तर पर गिर गई है, वहां की सरकार को 790 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था को चलाने के लिए श्रमिकों की जरूरत है। डील को बेहतर बनाने के लिए ताइवान भारतीय कामगारों को स्थानीय लोगों के बराबर वेतन और बीमा पॉलिसियों की पेशकश कर रहा है, जबकि अन्य देशों के साथ नई दिल्ली ने समझौते किए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
TikTok Ban: टिकटॉक का अमेरिका में शटर डाउन, प्रतिबंध लागू होने से पहले ही प्लेटफॉर्म हुआ बंद
Monday Sensex prediction: Sensex की कल कैसी रहेगी चाल, जानें 20 जनवरी के लिए अहम लेवल और शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग की सही रणनीति!
Trump meme coin: डोनाल्ड ट्रंप के $TRUMP कॉइन ने मचाई सनसनी! घंटों में 220% की बढ़त, जानें पूरी डिटेल्स
Infosys Salary Hike: इन्फोसिस ने की सैलरी हाइक की घोषणा, जानें कर्मचारियों को कितना मिलेगा इंक्रीमेंट
Budget Glossary: बजट 2025 से पहले जान लें ये 15 जरूरी शब्द, पड़ोसी से पूछने की नहीं पड़ेगी जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited