TANGEDCO TNEB Aadhaar Link Status: भरना है बिजली का बिल या चाहिए सब्सिडी, तो चेक कर लें आधार लिंकिंग का स्टेटस

TANGEDCO TNEB Aadhaar Link Status Online: अगर आप भी तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन के ग्राहक हैं, तो ये खबर जरूर पढ़ें क्योंकि आपको बिजली बिल भरने में दिक्कत आ सकती है।

TANGEDCO TNEB Aadhaar Link Status: भरना है बिजली का बिल या चाहिए सब्सिडी, तो पढ़ लें ये खबर

TANGEDCO TNEB Aadhaar Link Status Online: तमिलनाडु इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (TNEB) ने टीएनईबी ग्राहकों को नोटिफाई किया है कि बिजली का बिल भरने के लिए उनका अकाउंट आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है, तो आपको बिजली बिल भरने में दिक्कत आ सकती है। इसके अलावा सब्सिडी का फायदा उठाने के लिए भी लिंकिंग अनिवार्य की गई है। अगर ग्राहकों का अकाउंट उनके आधार कार्ड से लिंक है, तो वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसका स्टेटस चेक कर सकते हैं।

End Of Feed