Tankup Engineers IPO: 1 महीने बाद आ रहा कोई IPO, टेंकर बनाने वाली Tankup Engineers होगी लिस्ट, चेक करें GMP
Tankup Engineers IPO GMP: जब से शेयर बाजार में गिरावट शुरू हुई, तब से नई कंपनियों ने IPO लाना कम कर दिया। बीते करीब एक महीने से तो कोई आईपीओ ही नहीं आया। मगर अब अगले हफ्ते एक नया आईपीओ आएगा।

1 महीने बाद आ रहा कोई IPO
- Tankup Engineers ला रही IPO
- 1 महीने बाद आ रहा कोई IPO
- 30 अप्रैल को होगी लिस्टिंग
Tankup Engineers IPO GMP: जब से शेयर बाजार में गिरावट शुरू हुई, तब से नई कंपनियों ने IPO लाना कम कर दिया। बीते करीब एक महीने से तो कोई आईपीओ ही नहीं आया। मगर अब अगले हफ्ते एक नया आईपीओ आएगा। कंटेनर बनाने वाली कंपनी Tankup Engineers अगले हफ्ते अपना आईपीओ लॉन्च करेगी। इसका आईपीओ 23 अप्रैल को खुलेगा, जबकि इससे पहले आखिरी आईपीओ 28 मार्च को Infonative Solutions का आया था। यानी करीब 1 महीने बाद कोई आईपीओ आ रहा है।
ये भी पढ़ें -
SME कैटेगरी का होगा Tankup Engineers IPO
Tankup Engineers का IPO एसएमई कैटेगरी का होगा। ये एक छोटी कंपनी है, जिसके आईपीओ का साइज 19.53 करोड़ रु का होगा। इसकी लिस्टिंग NSE SME पर 30 अप्रैल को होगी।
कितना है प्राइस बैंड
- Tankup Engineers का IPO 23 अप्रैल को खुलकर 25 अप्रैल को होगा
- शेयरों का अलॉटमेंट 29 अप्रैल को फाइनल हो सकता है
- कंपनी की लिस्टिंग 30 अप्रैल को होगा
- इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 133-143 रु है
- लॉट साइज 1000 शेयरों की होगी। यानी कम से कम 1000 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन किया जा सकेगा
Tankup Engineers IPO GMP
आईपीओ वॉच के अनुसार Tankup Engineers के IPO का GMP यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम फिलहाल शून्य है। यानी इससे लिस्टिंग पर कोई फायदा होने की उम्मीद फिलहाल नहीं है।
क्या-क्या बनाती है Tankup Engineers
टैंकअप इंजीनियर्स अलग-अलग क्षमताओं के जटिल मोबिलिटी और स्टोरेज सॉल्यूशंस के लिए कस्टम वाहन सुपरस्ट्रक्चर बनाने में माहिर हैं। कंपनी लिक्विड्स, गैसों या ठोस पदार्थों के परिवहन और भंडारण के लिए डिज़ाइन किए गए बड़े कंटेनर या टैंक बनाती है।
टैंकअप इंजीनियर्स पेट्रोलियम, खनन, इंफ्रास्ट्रक्चर और रक्षा समेत कई इंडस्ट्री के लिए प्रोडक्ट बनाती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में मोबाइल रिफ्यूलर, वाटर स्प्रिंकलर, मोबाइल सर्विस वैन, विस्फोटक वैन, टैंक ट्रक और ब्लास्टिंग शेल्टर शामिल हैं।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

Gold-Silver Price Today 26 May 2025 : कितना है आज सोने-चांदी का दाम, जानें अपने शहर के रेट

Nifty Prediction 26 May 2025: बुल्स की वापसी, 25000 पार होगा अगला टारगेट?

PLI Scheme: अब दवा कंपनियों को मिलेगा PLI Scheme का फायदा, सरकार ने आवेदन करने के लिए आमंत्रित

FII Investment: बीते हफ्ते FII का बदला मिजाज, निकाल लिए 11591 करोड़ रु, मई में अब तक रहे हैं नेट बायर्स

सरकार की तिजोरी में आया बंपर पैसा! जानिए RBI ने क्यों दिए 2.7 लाख करोड़ रुपये
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited