ट्रंप के टैरिफ से शेयर बाजार लाल, कहां क्या कितना गिरा, सबकुछ जानें यहां
भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लाल निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 322 अंक या 0.42 % की गिरावट के साथ 76,295 और निफ्टी 82 अंक की गिरावट के साथ 23,250 पर था। लार्जकैप के उलट मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 108 अंक या 0.21 प्रतिशत की तेजी केसाथ 52,162 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 93 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,255 पर बंद हुआ।

ट्रंप के टैरिफ से शेयर बाजार लाल
Tariff Impact On Share Market: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लाल निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 322 अंक या 0.42 % की गिरावट के साथ 76,295 और निफ्टी 82 अंक की गिरावट के साथ 23,250 पर था। बाजार में गिरावट की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जवाबी टैरिफ लगाए जाने को माना जा रहा है। हाल ही में ट्रंप प्रशासन ने 60 से अधिक देशों पर जवाबी टैरिफ लगाया है जिसके बाद से ग्लोबल स्तर पर काफी हलचल देखने को मिल रही है। आइये जानते हैं कि भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का दिन कैसा बीता?
किस सेक्टर में क्या बीता
लार्जकैप के उलट मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 108 अंक या 0.21 प्रतिशत की तेजी केसाथ 52,162 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 93 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,255 पर बंद हुआ। सेक्टोरल आधार पर पीएसयू बैंक, फार्मा, एफएमसीजी, मीडिया, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और कमोडिटीज इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। ऑटो, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज सबसे ज्यादा गिरने वाले इंडेक्स थे। व्यापक बाजार का रुझान सकारात्मक था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2,813 शेयर हरे निशान में, 1,169 शेयर लाल निशान में और 141 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ें: ये है स्ट्रांग पासवर्ड बनाने का सबसे आसान तरीका, हैकर्स तो क्या AI भी ना तोड़ पाए
ये रहे टॉप लूजर्स
सेंसेक्स पैक में पावर ग्रिड, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, नेस्ले, इंडसइंड बैंक, टाइटन, एक्सिस बैंक, एसबीआई,अदाणी पोर्ट और एचयूएल टॉप गेनर्स थे। टीसीएस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप लूजर्स थे। पीएल कैपिटल- प्रभुदास लीलाधर में एडवाइजरी प्रमुख, विक्रम कसात ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ के ऐलान के बाद भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ। फार्मा शेयरों में खरीदारी हुई, जबकि आईटी शेयरों में दबाव देखा गया।
भारत-अमेरिका के बीच जारी है बातचीत
उन्होंने आगे कहा कि भारत और अमेरिका ट्रेड डील पर बातचीत इस साल के अंत तक समाप्त कर सकते हैं। संभावित टैरिफ स्वैप में अमेरिका द्वारा टैरिफ वापस लेने की बात कही जा सकती है, जिसके बदले में भारत ऑटो, कृषि-उत्पादों और शराब पर टैरिफ कम करेगा। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। सुबह 9:38 पर सेंसेक्स 302 अंक या 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,314 और निफ्टी 90 अंक या 0.39 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 23,241 पर था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

Gold-Silver Price Today 11 April 2025: सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर, चांदी में भी जबरदस्त उछाल, जानें अपने शहर का रेट

Stock Market: वैश्विक बाजारों से उलट चला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 1300 से ज्यादा अंक उछला

TCS Salary Increment: क्या इस साल टीसीएस में नहीं होगी सैलरी बढ़ोतरी? जानिए कंपनी ने क्यों टाली वेतनवृद्धि

8th Pay Commission: क्या सरकार CGHS की जगह केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लाएगी नई हेल्थकेयर स्कीम?

Gold Price Today: रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा सोना, रातों-रात ऐसा क्या हुआ, जानिए बड़ी वजहें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited