इस महिला ने प्रिंटिंग-लेमिनेशन से कमा लिए 41.5 करोड़ रु, Bata-Voltas-HP तक बने फैन

Small Entrepreneur Success Story: भारती रघुवंशी ताशु मार्केटिंग की एकमात्र मालकिन हैं। वह इंदौर की निवासी हैं। वह एक अनुभवी और मेहनती उद्यमी हैं, जो एक किराए की जगह में फ्लेक्स प्रिंटिंग, लेमिनेशन और विनाइल प्रिंटिंग की यूनिट स्थापित करना चाहती थीं।

छोटे उद्यमी की सफलता की कहानी

मुख्य बातें
  • भारती रघुवंशी हुईं बिजनेस में कामयाब
  • 2022 में कमाए 41.5 करोड़ रु
  • बैंक से मिला था लोन

Small Entrepreneur Success Story: कई सरकारी योजनाएं हैं, जिनके जरिए लोग लोन लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। वहीं यदि किसी ने अपना बिजनेस शुरू किया हुआ है और वो उसे आगे बढ़ाना चाहता है तो भी सरकारी योजनाओं के तहत लोन लेकर ऐसा किया जा सकता है। इंदौर की भारती रघुवंशी (Bharti Raghuwanshi) ने भी इसी तरह कामयाबी हासिल की है और वे अपने छोटे से बिजनेस को कई करोड़ तक ले गईं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

किस बिजनेस में थी दिलचस्पी

भारती रघुवंशी ताशु मार्केटिंग (Tashu Marketing) की एकमात्र मालकिन हैं। वह इंदौर की निवासी हैं। वह एक अनुभवी और मेहनती उद्यमी हैं, जो एक किराए की जगह में फ्लेक्स प्रिंटिंग, लेमिनेशन और विनाइल प्रिंटिंग की यूनिट स्थापित करना चाहती थीं।

संबंधित खबरें
End Of Feed