इस महिला ने प्रिंटिंग-लेमिनेशन से कमा लिए 41.5 करोड़ रु, Bata-Voltas-HP तक बने फैन
Small Entrepreneur Success Story: भारती रघुवंशी ताशु मार्केटिंग की एकमात्र मालकिन हैं। वह इंदौर की निवासी हैं। वह एक अनुभवी और मेहनती उद्यमी हैं, जो एक किराए की जगह में फ्लेक्स प्रिंटिंग, लेमिनेशन और विनाइल प्रिंटिंग की यूनिट स्थापित करना चाहती थीं।
छोटे उद्यमी की सफलता की कहानी
- भारती रघुवंशी हुईं बिजनेस में कामयाब
- 2022 में कमाए 41.5 करोड़ रु
- बैंक से मिला था लोन
Small Entrepreneur Success Story: कई सरकारी योजनाएं हैं, जिनके जरिए लोग लोन लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। वहीं यदि किसी ने अपना बिजनेस शुरू किया हुआ है और वो उसे आगे बढ़ाना चाहता है तो भी सरकारी योजनाओं के तहत लोन लेकर ऐसा किया जा सकता है। इंदौर की भारती रघुवंशी (Bharti Raghuwanshi) ने भी इसी तरह कामयाबी हासिल की है और वे अपने छोटे से बिजनेस को कई करोड़ तक ले गईं।
किस बिजनेस में थी दिलचस्पी
भारती रघुवंशी ताशु मार्केटिंग (Tashu Marketing) की एकमात्र मालकिन हैं। वह इंदौर की निवासी हैं। वह एक अनुभवी और मेहनती उद्यमी हैं, जो एक किराए की जगह में फ्लेक्स प्रिंटिंग, लेमिनेशन और विनाइल प्रिंटिंग की यूनिट स्थापित करना चाहती थीं।
मशीनों के लिए चाहिए था पैसा
उद्यमीमित्र के अनुसार बिजनेस के लिए भारती को मशीनों और अन्य उपकरणों की खरीद और वर्किंग कैपिटल के लिए टर्म लोन की आवश्यकता थी। इसलिए, उन्होंने स्टैंड अप इंडिया (Stand-Up India) के साथ-साथ मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना (Mukhya Mantri Yuwa Udhyami Yojna) के तहत लोन के लिए आवेदन किया।
किस बैंक ने कितना दिया लोन
बैंक ऑफ इंडिया (एबी रोड, इंदौर ब्रांच) ने ऊपर जिन दो योजनाओं का जिक्र किया गया है, उनके तहत भारती को 18.15 लाख रुपये का टर्म लोन और 3 लाख रुपये की वर्किंग कैपिटल दी। यानी उन्हें कुल 21.15 लाख रु की सहायता मिली।
पति का मिला भरपूर साथ
भारती अपना बिजनेस अपने पति अनिल रघुवंशी की मदद से शुरू कर पाईं, जिनके पास मार्केटिंग का अच्छा अनुभव है। उन्होंने 8 व्यक्तियों को सीधे और अन्य को आवश्यकता के अनुसार नौकरी भी दी। उनकी कंपनी को वोल्टास (Voltas), बाटा (Bata), एचपी (HP) और ड्वेल (Dwell) जैसे बड़े कॉर्पोरेट हाउसों से काम के ऑर्डर भी मिले।
कितनी की कमाई
भारती अपना बिजनेस सफलतापूर्वक चला रही है। रॉकेट रीच की रिपोर्ट के अनुसार 2022 में उनकी कंपनी ताशु मार्केटिंग का रेवेन्यू 41.5 करोड़ रु रहा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited