राजस्थान में क्या चल रहा? टाटा-बिड़ला-अडानी-महिंद्रा सब लगा रहे हजारों करोड़ रु का दांव

Rajasthan investment, Rajasthan renewable energy investment: टाटा, बिड़ला, अडानी और महिंद्रा जैसे प्रमुख उद्योग समूह राजस्थान में निवेश करने की योजना बना रहे हैं। महिंद्रा, अडानी और आदित्य बिड़ला ने निवेश की राशि का ऐलान किया है। तो चलिए इन कंपनियों के प्लान के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

Tata Power, Mahindra Solar Investment, Adani Group Investment, Aditya Birla Investment

राजस्थान निवेश, टाटा पावर, महिंद्रा सौर निवेश, अडानी समूह निवेश।

Tata Power, Mahindra Solar Investment, Adani Group Investment, Aditya Birla Investment: राजस्थान में निवेश का माहौल इन दिनों बहुत ही उत्साहजनक नजर आ रहा है, क्योंकि प्रमुख उद्योग समूह जैसे महिंद्रा, अदाणी, आदित्य बिड़ला और टाटा पावर राज्य में लाखों करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहे हैं। यह सभी कंपनियां राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान राज्य में अपने आगामी निवेशों की घोषणा कर रही हैं, जो राजस्थान को वैश्विक निवेश का केंद्र बनाने में मदद करेगा।

महिंद्रा समूह का 11,000 करोड़ रुपये का निवेश

महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने समिट के दौरान घोषणा की कि उनका सौर प्रभाग राजस्थान में 11,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा। महिंद्रा ने कहा कि कंपनी ने राज्य में पहले ही 1.1 गीगावाट सौर क्षमता स्थापित कर दी है और आगे 2.8 गीगावाट अतिरिक्त क्षमता प्राप्त करने के लिए इस निवेश को प्रतिबद्ध किया है। इसके अलावा, महिंद्रा समूह ने राज्य में 5,000 प्रत्यक्ष रोजगार सृजन की बात की और आने वाले पांच वर्षों में इसे दोगुना करने का लक्ष्य रखा है।

अडानी समूह का 7.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश

अडानीसमूह भी राजस्थान में बड़े निवेश की योजना बना रहा है। अडानीपोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक करण अडानी ने बताया कि समूह विभिन्न क्षेत्रों में 7.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इस निवेश का आधा हिस्सा अगले पांच वर्षों में राज्य में विभिन्न परियोजनाओं पर खर्च होगा। अडानीसमूह का लक्ष्य राजस्थान में दुनिया का सबसे बड़ा एकीकृत ऊर्जा परिवेश बनाना है, जिसमें 100 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा, 20 लाख टन हाइड्रोजन, और 1.8 गीगावाट जलविद्युत परियोजना शामिल होगी।

आदित्य बिड़ला समूह का 50,000 करोड़ रुपये का निवेश

आदित्य बिड़ला समूह भी राजस्थान में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है। समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि यह निवेश नवीकरणीय ऊर्जा, सीमेंट, दूरसंचार, और खुदरा क्षेत्र में होगा। वे नवीकरणीय ऊर्जा में 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे और राजस्थान में अपनी सीमेंट उत्पादन क्षमता को 1 करोड़ टन बढ़ाएंगे। इसके अलावा, उनकी आभूषण कारोबार इकाई भी राज्य में एक विनिर्माण इकाई स्थापित करेगी।

टाटा पावर का 1.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश

टाटा पावर के सीईओ और एमडी डॉ. प्रवीर सिन्हा ने बताया कि कंपनी अगले एक दशक में 1.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी ताकि राजस्थान को नवीकरणीय ऊर्जा हब में बदला जा सके। यह निवेश राज्य में ऊर्जा और बुनियादी ढांचे को मजबूती देने में मदद करेगा।

राजस्थान में इस तरह के बड़े निवेश से राज्य की अर्थव्यवस्था में तेज़ी से वृद्धि होने की उम्मीद है। ये परियोजनाएं रोजगार के अवसर पैदा करने के साथ-साथ, राजस्थान को नवीकरणीय ऊर्जा और उद्योग के क्षेत्र में एक प्रमुख केंद्र बना सकती हैं।

अवाडा ग्रुप राजस्थान में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा

एनर्जी सेक्टर की अवाडा ग्रुप ने राजस्थान में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की बात कही है। अवाडा ग्रुप के चेयरमैन विनीत मित्तल हैं। उन्होंने कहा इस निवेश से लाखों नौकरियां मिलेंगी। अवाडा ग्रुप सौर मॉड्यूल बनाने, रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्शन और ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन मेथनॉल, ग्रीन अमोनिया और टिकाऊ विमानन ईंधन प्रोजेक्ट के विकास में सक्रिय है।

भाषा इनपुट के साथ

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited