Tata Group में बड़ा फेरबदल, खत्म होने जा रही दो कंपनियां, जानें क्या है प्लान
Tata Capital Merger Plan: सीसीआई ने एक आधिकारिक बयान में इस मर्जर की जानकारी दी है। टीसीएल भी आरबीआई रजिस्टर्ड नॉन-डिपॉजिट-एक्सेप्टिंग मगर कोर इंवेस्टमेंट कंपनी (सीआईसी) है जो अपनी सब्सिडियरी कंपनियों में निवेश रखती है।
टाटा कैपिटल का मर्जर प्लान
- CCI ने दी टाटा ग्रुप में तीन कंपनियों के मर्जर को मंजूरी
- तीन कंपनियों का होगा विलय
- टाटा कैपिटल में होगा दो कंपनियों का मर्जर
Tata Capital Merger Plan: फेयर ट्रेड रेगुलेटर नियामक भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने मंगलवार को टाटा क्लीनटेक कैपिटल (Tata Cleantech Capital) और टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज (Tata Capital Financial Services) के टाटा कैपिटल लिमिटेड ( Tata Capital Ltd) में विलय को मंजूरी दे दी।
टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज और टाटा क्लीनटेक कैपिटल आरबीआई (RBI) रजिस्टर्ड नॉन-डिपॉजिट एक्सेप्टिंग नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (NBFC) हैं। ये दोनों ही टाटा कैपिटल की सब्सिडियरी कंपनियां हैं।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें - यथार्थ हॉस्पिटल ने पहले ही दिन कराया 13.6 फीसदी का फायदा, मुनाफे के साथ हुई लिस्टिंग
क्या है टीसीएल का बिजनेस
सीसीआई ने एक आधिकारिक बयान में इस मर्जर की जानकारी दी है। टीसीएल भी आरबीआई रजिस्टर्ड नॉन-डिपॉजिट-एक्सेप्टिंग मगर कोर इंवेस्टमेंट कंपनी (सीआईसी) है जो अपनी सब्सिडियरी कंपनियों में निवेश रखती है। बाकी इसकी सब्सिडियरी कंपनियां फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में सर्विस और प्रोडक्ट्स की एक बड़ी रेंज ऑफर करती हैं।
बता दें कि एक निश्चित सीमा से बड़ी डील्स के लिए रेगुलेटरी मंजूरी की आवश्यकता होती है, जो मार्केट में अनुचित बिजनेस प्रेक्टिस पर नजर रखती है।
टाटा कैपिटल देती है लोन
टाटा कैपिटल कई तरह के लोन प्रोवाइड करती है, जिनमें पर्सलन लोन, प्री-अप्रूव्ड ऑफर्स, यूज्ड कार लोन, होम लोन, बिजनेस लोन, टू-व्हीलर लोन, प्रॉपर्टी पर लोन और सिक्योरिटी पर लोन शामिल हैं। कंपनी 2 लाख रु तक के माइक्रो लोन भी पेश करती है। वहीं टाटा कैपिटल अपने कस्टमर्स को क्रेडिट कार्ड भी प्रोवाइड करती है।
शानदार है डिजिटल प्लेटफॉर्म
टाटा कैपिटल के अनुसार इसका बेस्ट-इन-क्लास डिजिटल प्लेटफॉर्म सीमलेस और एफर्टलेस एक्सपीरियंस प्रोवाइड करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें पोर्टफोलियो व्यू, एनालिसिस और ट्रांजेक्शन कैपेबिलिटीज समेत कई फीचर्स शामिल हैं। एक ही लॉगिन से डिटेल्ड अपडेट मिल जाएगी।
एक और मर्जर को मंजूरी
सीसीआई ने कोपवूर्न बी.वी., मॉस इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड, इन्फिनिटी पार्टनर्स और डेफैटी इन्वेस्टमेंट्स होल्डिंग बी.वी. द्वारा एचडीएफसी क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की 90% शेयरहोल्डिंग और वोटिंग राइट्स के अधिग्रहण से जुड़े प्रस्तावित कॉम्बिनेशन को भी मंजूरी दे दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Insurance: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया करेगा इंश्योरेंस कारोबार, RBI से मिली मंजूरी
Bitcoin: अमेरिका में 1 लाख डॉलर के करीब पहुंचा बिटकॉइन, जानिए क्यों बढ़ रही कीमतें
Stock Market Today: झटके से उबरा अडानी ग्रुप, सभी कंपनियों के शेयर चढ़े, सेंसेक्स उछलकर 79000 के पार, निफ्टी में भी तेजी
Gold-Silver Rate Today 22 November 2024: सोना 77700 रु के पार, चांदी भी चमकी, जानें अपने शहर का भाव
Financial Freedom: 30 की उम्र से पहले कैसे हासिल करें फाइनेंशियल फ्रीडम?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited