Tata Chemicals share price: टाटा केमिकल्स पर लगा 103 करोड़ रुपये का जुर्माना, जानें किसने और क्यों लगाया

Tata Chemicals share price : टाटा केमिकल्स के शेयरों में गुरुवार, 21 मार्च को 0.31 फीसदी की मामूली तेजी आई है और यह स्टॉक 1,035.10 रुपये पर बंद हुआ था। इस बीच कंपनी का मार्केट कैप 26,369.82 करोड़ रुपये रहा।

टाटा केमिकल्स पर जुर्माना।

मुख्य बातें
  • टाटा केमिकल्स मार्केट कैप 26,369.82 करोड़ रुपये।
  • 52-हफ्ते का निचला स्तर 922.20 रुपये का रहा।
  • गुरुवार को 1,035.10 रुपये पर बंद हुआ।

Tata Chemicals share price : टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) पर 103.63 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से लगाया गया है। टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी पर यह जुर्माना ब्याज की अस्वीकृति के नियम नहीं मानने की वजह से लगा है। इस खबर के बीच टाटा केमिकल्स के शेयरों में गुरुवार, 21 मार्च को 0.31 फीसदी की मामूली तेजी आई है और यह स्टॉक 1,035.10 रुपये पर बंद हुआ था। इस बीच कंपनी का मार्केट कैप 26,369.82 करोड़ रुपये रहा।

What Tata Chemicals Take: टाटा केमिकल्स ने क्या कहा

टाटा केमिकल्स ने गुरुवार को बताया कि उसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT) के नेशनल फेसलेस असेसमेंट सेंटर से एक आदेश मिला है। इसमें धारा 36 (1) के तहत ब्याज की अस्वीकृति के लिए आयकर अधिनियम की धारा 270 ए (3) के तहत 103.63 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कंपनी ने आगे कहा कहा कि मामले में जो भी विषंगतियां, कानून उल्लंघन हुए हैं उसे वकील की सलाह पर आदेश के खिलाफ नेशनल फेसलेस अपील सेंटर (अपीलीय प्राधिकरण) के समक्ष अपील करने की योजना बना रही है। कंपनी को उम्मीद है कि अपीलकर्ता अधिकारियों से फेवरेबल ऑर्डर मिलेगा।

Tata Chemicals share price Return History: 5 सालों में 303 फीसदी का रिटर्न

टाटा केमिकल्स के शेयरों के रिटर्न पर गौर करें तो पिछले एक महीने में टाटा केमिकल्स के शेयरों में करीब 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, पिछले 6 महीने में शेयर से मिला रिटर्न फ्लैट रहा। इस साल अब तक स्टॉक ने 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं, पिछले एक साल में इसने महज 7 फीसदी का ही रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसके निवेशकों को 303 फीसदी का रिटर्न प्राप्त हुआ है। टाटा केमिकल्स के शेयरों ने 52-हफ्ते का उच्चतम स्तर 1,349.70 रुपये का बनाया और 52-हफ्ते का निचला स्तर 922.20 रुपये का बनाया है।

End Of Feed