TCS: भारत की सबसे बड़ी IT फर्म ने जारी कर दिए नतीजे, सितंबर तिमाही में इतना रहा प्रॉफिट
आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का शेयर 56.25 अंक (1.84 फीसदी) की तेजी के साथ 3121.20 के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 11,42,063.11 करोड़ रुपये है।
TCS: भारत की सबसे बड़ी IT फर्म ने जारी किए सितंबर तिमाही के नतीजे
नई दिल्ली। सोमवार को भारत की सबसे बड़ी आईटी फर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। सितंबर 2022 में समाप्त हुई तिमाही में टीसीएस के समेकित शुद्ध लाभ में 8.41 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 10,465 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इन्हीं तीन महीनों में के दौरान कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 9,653 करोड़ रुपये।
इतना बढ़ रेवेन्यू
कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि क्रमिक आधार पर आईटी दिग्गज का लाभ 9.93 फीसदी बढ़ा। साल- दर- साल, परिचालन से कंपनी का रेवेन्यू एक साल पहले यानी जुलाई से सितंबर तिमाही में 46,867 करोड़ रुपये की तुलना में 18.01 फीसदी बढ़कर 55,309 करोड़ रुपये हो गया। क्रमिक रूप से, कंपनी के राजस्व में 4.83 फीसदी की वृद्धि हुई है। इस बीच, कंपनी ने 8 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के दूसरे अंतरिम लाभांश की भी घोषणा की है।
इस संदर्भ में टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और एमडी राजेश गोपीनाथन ने कहा कि हमारी सर्विस की मांग बहुत मजबूत बनी हुई है। हमने अपने सभी उद्योग वर्टिकल और हमारे सभी प्रमुख बाजारों में मजबूत एवं लाभदायक वृद्धि दर्ज की है। कॉन्स्टेंट मुद्रा के संदर्भ में, सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान इसके राजस्व में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 15.4 फीसदी की वृद्धि हुई है।
टीसीएस के सीएफओ समीर सेकसरिया ने कहा कि कंपनी साल के लिए ऑपरेटिंग मार्जिन प्राथमिकता हासिल करने की दिशा में लगातार अपना रास्ता बना रही है, अच्छी वृद्धि से लाभ उठाने, कार्यबल पिरामिड के सपाट होने, उत्पादकता और मुद्रा समर्थन में लगातार सुधार है। टीसीएस की प्रतिद्वंदी विप्रो (Wipro) और एचसीएल टेक सितंबर तिमाही के नतीजे 12 अक्टूबर को जारी करेंगे और इंफोसिस इसके अगले दिनइसकी घोषणा करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
डिंपल अलावाधी author
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited