Tata Consumer Rights Issue: टाटा कंज्यूमर ला सकती है राइट्स इश्यू, जुटाएगी 3500 करोड़ रु

Tata Consumer To Launch Rights Issue: टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) कैपिटल फूड्स और ऑर्गेनिक इंडिया को खरीदने जा रही है। इसके लिए कंपनी 7,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसमें से 3,500 करोड़ रुपये कंपनी राइट्स इश्यू के जरिए जुटा सकती है।

टाटा कंज्यूमर राइट्स इश्यू लॉन्च करेगी

मुख्य बातें
  • टाटा कंज्यूमर लाएगी राइट्स इश्यू
  • जुटाएगी 3500 करोड़ रु
  • दो कंपनियों को खरीदेगी टाटा कंज्यूमर

Tata Consumer To Launch Rights Issue: टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) कैपिटल फूड्स और ऑर्गेनिक इंडिया को खरीदने जा रही है। इसके लिए कंपनी 7,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसमें से 3,500 करोड़ रुपये कंपनी राइट्स इश्यू के जरिए जुटा सकती है। इसका ऐलान जल्द ही हो सकता है। टीसीपीएल के मुताबिक जिन कैटेगरियों में कैपिटल फूड्स ऑपरेट करती है, उनका कुल साइज 21,400 करोड़ रुपये हो सकता है। टीसीपीएल ने कहा है कि ऑर्गेनिक फूड्स मुख्य रूप से ऑर्गेनिक फूड और बेवरेजेज प्रोडक्ट्स में कारोबार करती है। इसकी खरीदारी से कंपनी स्वास्थ्य और वेलनेस प्लेटफॉर्म बना सकेगी।

ये भी पढ़ें -

टाटा ग्रुप के हो जाएंगे दो बड़े ब्रांड्स

टाटा कंज्यूमर ने कैपिटल फूड्स को खरीदने के लिए डील कर ली है। डील पूरी होने पर कैपिटल गुड्स की ओनरशिप टाटा कंज्यूमर के पास आ जाएगी। कैपिटल फूड्स के फेमस ब्रांड्स में चिंग्स सीक्रेट और स्मिथ एंड जोन्स शामिल हैं। टाटा कंज्यूमर ने फैबइंडिया की ऑर्गेनिक चाय और हेल्थ प्रोडक्ट निर्माता ऑर्गेनिक इंडिया को खरीदने के लिए भी एग्रीमेंट किया है।

End Of Feed