TATA Consumer: टाटा ग्रुप की इन 3 कंपनियों का हुआ विलय, एक सितंबर से मिली नई पहचान

TATA Consumer: टीसीपीएल ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनियों टाटा कंज्यूमर सोलफुल प्राइवेट लिमिटेड, नॉरिशको बेवरेजेज लिमिटेड और टाटा स्मार्टफूड्ज लिमिटेड का कंपनी में विलय कर दिया है।

TATA Consumer:टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड ने अपनी तीन कंपनियों का विलय कर दिया है। ये कंपनी FMCH उत्पाद बनाती हैं। चाय, कॉफी, पानी, आरटीडी, नमक, दालें, मसालें, पकाने और खाने के लिए रेडी टू ईट प्रोडक्ट, नाश्ता आदि शामिल हैं। टाटा कंज्यूमर सोलफुल प्राइवेट लिमिटेड, नॉरिशको बेवरेजेज लिमिटेड और टाटा स्मार्टफूड्ज लिमिटेड का कंपनी में विलय कर दिया है। इसके लिए सभी नियामकीय मंजूरी ली गई है। एक सितंबर ये विलय इफेक्टिव हुआ है।

क्यों उठाया कदम

कंपनी के अनुसार विलय का यह कदम कारोबार को आसान और सुव्यवस्थित करने के लिए किया गया है। कंपनी ने कहा कि कानूनी इकाई संरचना के समेकन से दक्षता और तालमेल को बढ़ावा मिलेगा। इन तीनों कंपनियां चाय, कॉफी, पानी, आरटीडी, नमक, दालें, मसालें, डी टू ईट प्रोडक्ट, नाश्ता, आदि बनाती हैं।

रोजमर्रा के उपयोग वाली घरेलू वस्तुएं बनाने वाली एफएमसीजी कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड (टीपीसीएल) ने एनसीएलटी और अन्य नियामकीय मंजूरियां प्राप्त करने के बाद अपनी तीन पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनियों का विलय कर दिया है।टाटा समूह की एफएमसीजी इकाई के एक बयान के अनुसार, टीसीपीएल ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनियों टाटा कंज्यूमर सोलफुल प्राइवेट लिमिटेड, नॉरिशको बेवरेजेज लिमिटेड और टाटा स्मार्टफूड्ज लिमिटेड का कंपनी में विलय कर दिया है।

End Of Feed