Valuable Brands Of India:टाटा फिर बना भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड, दूसरे स्थान पर इंफोसिस, जानें टॉप 10 में कौन-कौन

Valuable Brands Of India: ब्रांड फाइनेंस ने भारत के मूल्यवान ब्रांड्स की लिस्ट जारी की। ब्रांड फाइनेंस इंडिया-100 की रिपोर्ट के मुताबिक टाटा ग्रुप एक बार फिर भारत का सबसे वैल्यूएबल ब्रांड घोषित किया गया। इंफोसिस ने दूसरा स्थान हासिल किया।

भारत के टॉप 10 मूल्यवान ब्रांड्स

मुख्य बातें
  • ब्रांड फाइनेंस हर साल भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड्स की लिस्ट जारी करता है।
  • HDFC ग्रुप भारत सबसे बड़ा मूल्यवान बैंक ब्रांड घोषित किया गया।
  • मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इस लिस्ट में 5वें स्थान पर रहा।


Valuable Brands Of India: टाटा ग्रुप को एक बार फिर भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड घोषित किया गया है। ब्रांड फाइनेंस की लेटेस्ट रिपोर्ट में टाटा ग्रुप के बाद इंफोसिस को दूसरा सबसे मूल्यवान ब्रांड मना गया। इस लिस्ट में तीसरा स्थान एचडीएफसी ग्रुप ने प्राप्त किया है। ब्रांड वैल्यू द्वारा इंडिया 100 रिपोर्ट को आईटी, हॉस्पिटलिटी, ऑटोमोटिव, रिटेल और अन्य क्षेत्रों में फैले 250 से अधिक भारतीय ब्रांडों का मूल्यांकन करके तैयार किया गया था।

टाटा और इंफोसिस के ब्रांड वैल्यू में 9% की बढ़ोतरी

पिछले साल की तरह इस साल भी टाटा ग्रुप ने टॉप स्थान बरकरार रखा है। इस ग्रुप ने ब्रांड वैल्यू ( 28.6 अरब डॉलर) में 9% की प्रभावशाली वृद्धि दिखाई। इंफोसिस ने भी ब्रांड वैल्यू (14.2 अरब डॉलर) में 9% की स्थिर वृद्धि के साथ सबसे मूल्यवान भारतीय ब्रांड्स की लिस्ट में दूसरा स्थान बरकरार रखा।

HDFC दूसरे, LIC चौथे और रिलायंस 5वें स्थान पर

HDFC ग्रुप ने इस साल तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया, जिसका श्रेय काफी हद तक HDFC लिमिटेड के साथ इसके विलय को जाता है। इसके ब्रांड वैल्यू में 38% की प्रभावशाली वृद्धि हुई। चौथा स्थान LIC ग्रुप को मिला, जबकि मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस 5वें स्थान पर रहा।
End Of Feed