Air India से अलग नहीं होंगे महाराजा ! नए अवतार में दिखेंगे जहाज, जानें क्या होगा बदलाव

Air India Logo Will Change: एयर इंडिया की रीब्रांडिंग टाटा ग्रुप के टॉप अधिकारियों की मौजूदगी में होगी। एयरलाइन का मौजूदा लोगो एक यूनीक नारंगी कोणार्क चक्र के साथ एक लाल हंस है।

बदल जाएगा एयर इंडिया का लोगो

मुख्य बातें
  • एयर इंडिया का लोगो बदलेगा
  • महाराजा नहीं होंगे अलग
  • हट सकता है कोणार्क चक्र
Air India Logo Will Change: टाटा ग्रुप (Tata Group) की एयर इंडिया (Air India) को आज गुरुवार को रीब्रांड किया जाएगा। एयरलाइन के कलर और लोगो में बदलाव किए जा सकते हैं। हालांकि एयर इंडिया का 77 साल पुराना 'महाराजा' आइकॉन मौजूद रहेगा। लाल रंग की पोशाक वाला महाराजा आइकॉन, जिसकी घुमावदार मूंछें और सिर पर शानदार पगड़ी है, एयर इंडिया की प्रीमियम क्लास और एयरपोर्ट के लाउंज में मौजूद रहेगा। बता दें कि महाराजा एयर इंडिया की पहचान रहा है। आगे जानिए क्या हो सकते हैं रीब्रांडिंग के तहत बदलाव।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

लोगो में क्या हो सकता है बदलाव

संबंधित खबरें
End Of Feed