Air India: 3351 करोड़ से एयर इंडिया का होगा कायापलट, चमकेंगे विमान, मिलेंगी शानदार सीट्स और सुविधाएं

Air India: एयरलाइन के एक बयान के अनुसार, इस ट्रांसफॉर्मेशन का मकसद नए एयर इंडिया एक्सपीरियंस को पेश करना है, जिसमें पूरे बेड़े में आधुनिक 3-केबिन लेआउट शामिल है। इसमें सीटिंग, कालीन, पर्दे और बाकी सामानों में सुधार भी शामिल होगा।

एयर इंडिया का होगा कायापलट

मुख्य बातें
  • Air India का होगा रेनोवेशन
  • खर्च होंगे 3351 करोड़ रु
  • विमानों को जाएगा चमका

Air India: विश्व स्तर की एयरलाइन बनने के मकसद से एयर इंडिया ने अपने 67 पुराने विमानों को अपडेट करने के लिए 400 मिलियन डॉलर (लगभग 3351 करोड़ रुपये) का रिफर्बिशमेंट प्रोग्राम शुरू किया है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, टाटा ग्रुप की ओनरशिप वाली यह एयरलाइन 27 नैरो-बॉडी एयरबस A320neo विमानों के साथ शुरुआत कर रही है, जिसके बाद 40 वाइड-बॉडी बोइंग विमानों का अपग्रेडेशन किया जाएगा। यह प्रोग्राम मल्टी-मिलियन डॉलर के ट्रांसफॉर्मेशन प्लान का हिस्सा है, जिसे टाटा ग्रुप उस मार्केट की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए लागू कर रहा है जिसमें प्रीमियम ऑप्शन ग्राहकों के बीच अधिक से अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें -

एयरलाइन को चमकाया जा रहा

एयरलाइन के एक बयान के अनुसार, इस ट्रांसफॉर्मेशन का मकसद नए एयर इंडिया एक्सपीरियंस को पेश करना है, जिसमें पूरे बेड़े में आधुनिक 3-केबिन लेआउट शामिल है। इसमें सीटिंग, कालीन, पर्दे और बाकी सामानों में सुधार भी शामिल होगा।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Malad West Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में मलाड पश्चिम विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Malad West Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स

Charkop Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में चारकोप विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Charkop Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स

Kandivali East Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में कांदिवली पूर्व विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Kandivali East Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स

Dindoshi Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में डिंडोशी विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Dindoshi Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स

Jogeshwari East Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में जोगेश्वरी पूर्व विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Jogeshwari East Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स