Air India: 3351 करोड़ से एयर इंडिया का होगा कायापलट, चमकेंगे विमान, मिलेंगी शानदार सीट्स और सुविधाएं

Air India: एयरलाइन के एक बयान के अनुसार, इस ट्रांसफॉर्मेशन का मकसद नए एयर इंडिया एक्सपीरियंस को पेश करना है, जिसमें पूरे बेड़े में आधुनिक 3-केबिन लेआउट शामिल है। इसमें सीटिंग, कालीन, पर्दे और बाकी सामानों में सुधार भी शामिल होगा।

एयर इंडिया का होगा कायापलट

मुख्य बातें
  • Air India का होगा रेनोवेशन
  • खर्च होंगे 3351 करोड़ रु
  • विमानों को जाएगा चमका

Air India: विश्व स्तर की एयरलाइन बनने के मकसद से एयर इंडिया ने अपने 67 पुराने विमानों को अपडेट करने के लिए 400 मिलियन डॉलर (लगभग 3351 करोड़ रुपये) का रिफर्बिशमेंट प्रोग्राम शुरू किया है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, टाटा ग्रुप की ओनरशिप वाली यह एयरलाइन 27 नैरो-बॉडी एयरबस A320neo विमानों के साथ शुरुआत कर रही है, जिसके बाद 40 वाइड-बॉडी बोइंग विमानों का अपग्रेडेशन किया जाएगा। यह प्रोग्राम मल्टी-मिलियन डॉलर के ट्रांसफॉर्मेशन प्लान का हिस्सा है, जिसे टाटा ग्रुप उस मार्केट की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए लागू कर रहा है जिसमें प्रीमियम ऑप्शन ग्राहकों के बीच अधिक से अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें -

एयरलाइन को चमकाया जा रहा

एयरलाइन के एक बयान के अनुसार, इस ट्रांसफॉर्मेशन का मकसद नए एयर इंडिया एक्सपीरियंस को पेश करना है, जिसमें पूरे बेड़े में आधुनिक 3-केबिन लेआउट शामिल है। इसमें सीटिंग, कालीन, पर्दे और बाकी सामानों में सुधार भी शामिल होगा।

End Of Feed