TATA ग्रुप खरीद सकता है एक और सरकारी कंपनी, एयर इंडिया को मिलेगा फायदा

टाटा ग्रुप एयरलाइन इंडस्ट्री की कंपनी एक और खरीद सकता है। टाटा ग्रुप की नजर अब एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड पर है। ये एक सरकारी कंपनी है, जिसकी बिक्री की जाएगी।

Tata Group May Buy AIESL

टाटा ग्रुप खरीद सकता है एक और कंपनी

मुख्य बातें
  • एआईईएसएल को खरीद सकता है टाटा ग्रुप
  • एआईईएसएल की बिक्री प्रोसेस में ले सकता है हिस्सा
  • एयर इंडिया के जरिए लगाएगा बोली

Tata Group May Buy AIESL : टाटा ग्रुप (Tata Group) एक और सरकारी कंपनी खरीद सकता है। नई कंपनी को खरीदने से इसकी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (Air India) को फायदा होगा। जिस कंपनी पर अब टाटा ग्रुप की नजर है वो एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (AIESL) है। फिलहाल एआईईएसएल (AIESL) एक सरकारी कंपनी है, पर सरकार जल्द ही इसे बेचेगी।

एयर इंडिया लगाएगी बोली

सरकार जब भी एआईईएसएल को बेचने की प्रोसेस शुरू करेगी, टाटा ग्रुप की एयर इंडिया इसको खरीदने के लिए बोली लगा सकती है। हालांकि इसके लिए एयर इंडिया विदेशी कंपनियों के साथ मिलकर ग्रुप में बोली लगाएगी। इन विदेशी कंपनियों में जर्मन एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस कंपनी लुफ्थांसा टेक्नीक (Lufthansa Technik) और फ्रेंच-डच एयरलाइन एयर फ्रांस-केएलएम (Air France-KLM) की इंजीनियरिंग यूनिट शामिल हैं।

सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) भी होगी कंसोर्टियम का हिस्सा

सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines), जिसकी एयर इंडिया में 25.1% हिस्सेदारी है, भी उस कंसोर्टियम यानी ग्रुप का हिस्सा होगी, जो एआईईएसएल को खरीदने के लिए बोली लगाएगा। बता दें कि सिंगापुर एयरलाइंस अपनी इंजीनियरिंग यूनिट एसआईए इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड (SIA Engineering Company Limited) के जरिए इस डील में शामिल होगी।

एयर इंडिया को कैसे होगा फायदा

एआईईएसएल एयर इंडिया की ही एक इंजीनियरिंग यूनिट रही है। पर अब ये सरकारी कंपनी है। एआईईएसएल एक MRO (रखरखाव, मरम्मत और संचालन) कंपनी है जो बड़े पैमाने पर एयर इंडिया के बेड़े को सर्विसेज देती है। इसे खरीदने से एयर इंडिया के लिए यह सुनिश्चित करना आसान रहेगा कि उसके एयरक्राफ्ट सही तरीके से ऑपरेट करते रहें।

लाया जाएगा एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट

एआईईएसएल के लिए बोली मांगी जाएंगी, जिसके लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI)डॉक्यूमेंट लाया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एआईईएसएल देश की सबसे बड़ी एमआरओ प्रोवाइडर कंपनी है। एक्सपीरियंस्ड वर्कफोर्स के अलावा कंपनी की 6 हैंगर फैसिलिटीज भी मौजूद हैं, जो देश के अलग-अलग हिस्सों में हैं। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का मुनाफा 840 करोड़ रुपये रहा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited