TATA ग्रुप खरीद सकता है एक और सरकारी कंपनी, एयर इंडिया को मिलेगा फायदा

टाटा ग्रुप एयरलाइन इंडस्ट्री की कंपनी एक और खरीद सकता है। टाटा ग्रुप की नजर अब एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड पर है। ये एक सरकारी कंपनी है, जिसकी बिक्री की जाएगी।

टाटा ग्रुप खरीद सकता है एक और कंपनी

मुख्य बातें
  • एआईईएसएल को खरीद सकता है टाटा ग्रुप
  • एआईईएसएल की बिक्री प्रोसेस में ले सकता है हिस्सा
  • एयर इंडिया के जरिए लगाएगा बोली

Tata Group May Buy AIESL : टाटा ग्रुप (Tata Group) एक और सरकारी कंपनी खरीद सकता है। नई कंपनी को खरीदने से इसकी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (Air India) को फायदा होगा। जिस कंपनी पर अब टाटा ग्रुप की नजर है वो एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (AIESL) है। फिलहाल एआईईएसएल (AIESL) एक सरकारी कंपनी है, पर सरकार जल्द ही इसे बेचेगी।

संबंधित खबरें

एयर इंडिया लगाएगी बोली

सरकार जब भी एआईईएसएल को बेचने की प्रोसेस शुरू करेगी, टाटा ग्रुप की एयर इंडिया इसको खरीदने के लिए बोली लगा सकती है। हालांकि इसके लिए एयर इंडिया विदेशी कंपनियों के साथ मिलकर ग्रुप में बोली लगाएगी। इन विदेशी कंपनियों में जर्मन एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस कंपनी लुफ्थांसा टेक्नीक (Lufthansa Technik) और फ्रेंच-डच एयरलाइन एयर फ्रांस-केएलएम (Air France-KLM) की इंजीनियरिंग यूनिट शामिल हैं।

संबंधित खबरें

सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) भी होगी कंसोर्टियम का हिस्सा

संबंधित खबरें
End Of Feed