Online Shopping Fraud:ऑफर के नाम पर धोखाधड़ी का खेल, Tata ग्रुप की इस कंपनी ने यूजर्स को किया अलर्ट, जानें कहां करें शिकायत

Online Shopping Fraud: कंपनी ने अपने फ्रॉड अलर्ट मैसेज के जरिए फेक वेबसाइट्स के बारे में बताया है। कंपनी का कहना है वह Croma के नाम इस्तेमाल कर रही हैं। क्रोमा ने जिन दो वेबसाइट का जिक्र किया है, उनका नाम cromawholesellers.com और cromawholesale.com है।

टाटा ग्रुप की क्रोमा।

Online Shopping Fraud: यदि आप भी ऑनलाइन गैजेट या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट खरीदते हैं, यह खबर आपको अलर्ट करने के लिए है। दरअसल टाटा ग्रुप (Tata Group) की क्रोमा (Croma) कंपनी यूजर्स को ऐसे स्कैमर्स से बचने की चेतावनी दी है, जो खुद को क्रोमा का एम्प्लॉयी, एजेंट या रिप्रेजेंटेटिव बता रहे हैं। ये लोग क्रोमा की फर्जी वेबसाइट से ग्राहकों के साथ ठगी कर रहे हैं। क्रोमा ने 'फ्रॉड अलर्ट और डिस्क्लेमर' टाइटल के साथ एक मेसेज भेजा है, जिसमें यूजर्स को इस धोखाधड़ी के बारे में अलर्ट किया गया है।

कंपनी ने अपने फ्रॉड अलर्ट मैसेज के जरिए फेक वेबसाइट्स के बारे में बताया है। कंपनी का कहना है वह Croma के नाम इस्तेमाल कर रही हैं। क्रोमा ने जिन दो वेबसाइट का जिक्र किया है, उनका नाम cromawholesellers.com और cromawholesale.com है। क्रोमा नाम देख यूजर फर्जी वेबसाइट की पहचान नहीं कर पाते और इसे असली क्रोमा चेन समझने की भूल कर बैठते हैं। इस मेसेज में क्रोमा ने यूजर्स को वैलिड पेमेंट मोड के बारे में भी बताया और कहा कि किसी भी ऐसे शख्स को पैसे न दें, जो खुद को क्रोमा का कर्मचारी बता रहा हो।

End Of Feed