हल्दीराम को खरीद सकता है TATA ! लंदन की चाय के बाद ग्रुप की होगी बड़ी डील !

Tata May Buy Haldiram: हल्दीराम, जो भारत में स्नैक्स के मामले में एक घरेलू नाम है, 10% हिस्सेदारी की बिक्री के बारे में बेन कैपिटल (Bain Capital) समेत प्राइवेट इक्विटी फर्मों के साथ भी बात कर रही है।

टाटा हल्दीराम को खरीद सकती है

मुख्य बातें
  • हल्दीराम को खरीद सकता है टाटा ग्रुप
  • दोनों पक्षों के बीच चल रही है बातचीत
  • वैल्यूएशन को लेकर टाटा ग्रुप तैयार नहीं

Tata May Buy Haldiram: टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंज्यूमर यूनिट लोकप्रिय भारतीय स्नैक फूड कंपनी हल्दीराम (Haldiram) की कम से कम 51% हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। हालांकि टाटा ग्रुप की कंपनी हल्दीराम के 10 अरब डॉलर (83116 करोड़ रु) की वैल्यूएशन को लेकर सहज नहीं है।अगर यह डील सफलतापूर्वक हो जाती है, तो टाटा ग्रुप सीधे तौर पर अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस रिटेल (Relince Retail) के साथ मुकाबला करेगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

बेच सकता है 10 फीसदी हिस्सा

संबंधित खबरें
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज