टाटा ग्रुप का नया कीर्तिमान, दुनिया की टॉप-50 इनोवेटिव कंपनियों में शामिल एक मात्र भारतीय
Most Innovative Companies List: भारत के बड़े समूहों में शामिल टाटा समूह को बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के वैश्विक स्तर पर मोस्ट इनोवेटिव कंपनियों के सर्वे में 20वां स्थान मिला है।
टाटा समूह
Most Innovative Companies List: भारत के बड़े समूहों में शामिल टाटा समूह को बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के वैश्विक स्तर पर मोस्ट इनोवेटिव कंपनियों के सर्वे में 20वां स्थान मिला है। बुधवार को जारी बीसीजी मोस्ट इनोवेटिव कंपनीज 2023 की लिस्ट में शामिल होने वाली टाटा एकमात्र भारतीय कंपनी थी। बीसीजी की लिस्ट बेहतर प्रदर्शन, वृद्धि के लिए तेजी से इनोवेशन का फायदा उठाने की क्षमता जैसे मानकों पर कंपनियों को रैंक करती है।
लिस्ट में टॉप 10 रैंक में शामिल कंपनियां
- एप्पल (Apple)
- टेस्ला (Tesla)
- अमेजन (Amazon)
- अल्फाबेट (Alphabet)
- माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)
- मॉडर्ना (Moderna)
- सैमसंग (Samsung)
- हुवावे (Huawei)
- BYD
- सीमेंस (Siemens)
यह भी पढ़ें-LIC Q4 Results: LIC का मुनाफा 5 गुना से ज्यादा बढ़कर 13,191 करोड़ रुपये पर पहुंचा, कंपनी देगी डिविडेंड
लिस्ट में कंपनियों शामिल करने के मानक
बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप अपनी लिस्ट में कंपनियों को शामिल करने से पहले इस बात की जांच करती है कि इनोवेटिव के लिए तैयार प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकलने के लिए क्या कर रहे हैं और कैसे नवोन्मेष आर्थिक अनिश्चितता के प्रति उनके लचीलेपन को बढ़ा रहा है और कम उत्सर्जन की उनकी खोज को बढ़ावा दे रहा है। टाटा समूह 2045 तक नेट-शून्य उत्सर्जन बनाने के लिए अपने "ग्रीनोवेशन - मेक टुमॉरो ग्रीन" ड्राइव के तहत विभिन्न नवाचारों को प्राप्त करने का लक्ष्य बना रहा है।
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर ज्यादा फोकस
बीसीजी रिपोर्ट ने व्यवसाय के प्रमुख क्षेत्रों के लिए एआई के बढ़ते महत्व पर विशेष जोर दिया, इस बात पर करीब से नजर डाली कि शुरुआती विजेता एआई की क्षमता को कैसे अनलॉक कर रहे हैं । एआई से संबंधित प्रथाओं के संबंध में, यह आज के बदलते परिदृश्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका में तल्लीन है। इसने देखा कि कैसे नए उत्पाद और व्यापार मॉडल की खोज नवाचार के लिए अधिक से अधिक केंद्रीय होती जा रही थी। यह पाया गया कि सर्वेक्षण में शामिल 62% कंपनियों के लिए लागत एक महत्वपूर्ण कारक और नवाचार का एक बड़ा कारण था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited