टाटा ग्रुप का नया कीर्तिमान, दुनिया की टॉप-50 इनोवेटिव कंपनियों में शामिल एक मात्र भारतीय

Most Innovative Companies List: भारत के बड़े समूहों में शामिल टाटा समूह को बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के वैश्विक स्तर पर मोस्ट इनोवेटिव कंपनियों के सर्वे में 20वां स्थान मिला है।

टाटा समूह

Most Innovative Companies List: भारत के बड़े समूहों में शामिल टाटा समूह को बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के वैश्विक स्तर पर मोस्ट इनोवेटिव कंपनियों के सर्वे में 20वां स्थान मिला है। बुधवार को जारी बीसीजी मोस्ट इनोवेटिव कंपनीज 2023 की लिस्ट में शामिल होने वाली टाटा एकमात्र भारतीय कंपनी थी। बीसीजी की लिस्ट बेहतर प्रदर्शन, वृद्धि के लिए तेजी से इनोवेशन का फायदा उठाने की क्षमता जैसे मानकों पर कंपनियों को रैंक करती है।

लिस्ट में टॉप 10 रैंक में शामिल कंपनियां

  1. एप्पल (Apple)
  2. टेस्ला (Tesla)
  3. अमेजन (Amazon)
  4. अल्फाबेट (Alphabet)
  5. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)
  6. मॉडर्ना (Moderna)
  7. सैमसंग (Samsung)
  8. हुवावे (Huawei)
  9. BYD
  10. सीमेंस (Siemens)
यह भी पढ़ें-LIC Q4 Results: LIC का मुनाफा 5 गुना से ज्यादा बढ़कर 13,191 करोड़ रुपये पर पहुंचा, कंपनी देगी डिविडेंड

End Of Feed