Tata Power Share Price Target: इस स्टॉक में मिला 5 साल में 600 फीसदी रिटर्न! कमाई के लिए नोट कर ले ये टारगेट

Tata Power Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने Tata Power स्टॉक पर BUY रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस दिया है। इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को लाइफटाइम में 4000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

फंसा है टाटा पावर का शेयर

Tata Power Share Price Target: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर (Tata Power Co Ltd.) के शेयर शुक्रवार को गिरावट में बंद हुए थे। इस स्टॉक पर ब्रोकरेज ने रिपोर्ट जारी की है। ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने इस स्टॉक पर BUY रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस दिया है।

Tata Power Share Price Target

इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को लाइफटाइम में 4000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इसमें पांच साल में 600 फीसदी और साल भर में करीब 60 फीसदी का रिटर्न मिला है। कंपनी का कुल रेवेन्यू पूरे साल शानदार बढ़ा है। साथ ही नेट इनकम भी स्थिर है और एसेट्स अच्छे हैं, लेकिन लायबिलिटीज भी फिलहाल काफी ज्यादा देखने के लिए मिलेंगी। ICICI Securities ने इस स्टॉक पर BUY की रेटिंग दी है। इसके साथ ही टारगेट प्राइस 500 रुपये का दिया है।
यहां देखें पूरा वीडियो

Tata Power Share Price Today

Tata Power का स्टॉक शुक्रवार को गिरावट पर बंद हुए। ये शेयर पिछले शुक्रवार की सुबह 420.55 रुपये के भाव पर खुला था। जबकि शेयर का पिछला बंद भाव 420.45 रुपये प्रति शेयर था। इस शेयर ने एक दिन में 421.25 रुपये का हाई बनाया। तो वहीं, एक टाइम पर शेयर ने 414.65 रुपये के निचले भाव पर भी कारोबार किया।
End Of Feed