TATA Coffee Merger: टाटा ग्रुप की टाटा कॉफी लिमिटेड का वजूद खत्म, जानें शेयरहोल्डर्स का क्या होगा

TATA Coffee Merger: मर्जर प्लान के तहत टीसीएल के बागान बिजनेस का टीसीपीएल में विलय किया जाएगा। इसके लिए, शेयरधारकों को टीसीएल के प्रत्येक 22 इक्विटी शेयरों के लिए टीसीपीएल का एक इक्विटी शेयर मिलेगा।

टाटा कॉफी का हो रहा विलय

मुख्य बातें
  • टाटा ग्रुप की टाटा कॉफी लिमिटेड का वजूद खत्म
  • हो जाएगा अन्य कंपनियों के साथ विय
  • शेयरधारकों को तय रेशियो में मिलेंगे शेयर

TATA Coffee Merger: टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा कॉफी लिमिटेड (Tata Coffee) के मुताबिक आज यानी 1 जनवरी 2024 से टाटा कॉफी लिमिटेड (टीसीएल) का टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) और टीसीपीएल बेवरेजेज एंड फूड्स लिमिटेड (टीबीएफएल) के साथ विलय यानी मर्जर हो जाएगा। टाटा कॉफी ने अपने शेयरधारकों को शेयरों के आवंटन के लिए रिकॉर्ड डेट की भी घोषणा की। टाटा कॉफी ने कहा है कि इस योजना के 1 जनवरी 2024 से प्रभावी होने के साथ ही कंपनी बिना बंद हुए डिजॉल्व हो जाएगी और इसी के मुताबिक कंपनी के सभी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और प्रबंधकीय कर्मचारियों का ऑफिस खाली हो जाएगा।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें - Mutual Fund: 2024 से म्यूचुअल फंड में हर महीने करें 15000 की SIP, इतने साल में बन जाएंगे करोड़पति

संबंधित खबरें

किसे मिलेंगे कितने शेयर

मर्जर प्लान के तहत टीसीएल के बागान बिजनेस का टीसीपीएल में विलय किया जाएगा। इसके लिए, शेयरधारकों को टीसीएल के प्रत्येक 22 इक्विटी शेयरों के लिए टीसीपीएल का एक इक्विटी शेयर मिलेगा। बाकी बिजनेस के लिए, टीसीपीएल टीसीएल के प्रत्येक 55 इक्विटी शेयरों के लिए टीसीपीएल के 14 इक्विटी शेयर जारी करेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed